Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

बिहारशरीफ के सरकारी स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा से वंचित हो रहे बच्चे....जानिए कौन सा है वो सरकारी विद्यालय जहां अधिकारियों ने पाया खामियां ही खामियां

Blog Image
427

बिहारशरीफ : गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के द्वारा बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित उर्दू मध्य विद्यालय, बड़ी दरगाह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कक्षा 6,7, एवं 8 संचालित थी। 

कई वर्गों में बच्चों की उपस्थिति में दिखा कम

कक्षा vi में कुल नामांकित बच्चे 120 के विरुद्ध मात्र 18 छात्र उपस्थित थे । कक्षा vii में 192 बच्चे नामांकित हैं जिसके विरुद्ध में केवल 32 छात्र उपस्थित थे। कक्षा viii में 184 छात्र नामांकित हैं जिसके विरुद्ध में मात्र 26 छात्र उपस्थित पाए गए।

शौचालय गंदा तो बच्चों के खाने की थाली भी साफ नहीं

विद्यालय परिसर में अवस्थित शौचालय गंदा था। बच्चों के खाने की थाली भी सही से साफ नहीं किया गया था । विद्यालय में नामांकित बच्चों के विरुद्ध में थालियां की संख्या काफी कम पाई गई।

कोई भी कंप्यूटर संचालित नहीं प्रधानाध्यापक से मांगा गया स्पष्टीकरण

कंप्यूटर कक्ष के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि किसी भी कंप्यूटर को संचालित नहीं किया जा रहा है तथा बच्चों को कंप्यूटर के शिक्षा नहीं दी जा रही है।इस संबंध में संबंधित प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण किया गया है।

Related Post