Biharsharif : पर्वतीय क्षेत्रों में जारी बर्फबारी का असर अब नालंदा जिले तक पहुंच गया है। बिहार शरीफ और आसपास के इलाकों में घने कोहरे की चादर ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शून्य विजिबिलिटी के कारण वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं, जबकि राहगीर सड़कों पर चलने से कतरा रहे हैं। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया है।
प्रशासन ने भी हर चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की है और स्लम एरिया में कंबलों का वितरण किया जा रहा है। शहर से लेकर गांव तक लोग घरों में दुबके हैं। किसानों की चिंता दोहरी है। जहां कुछ किसानों का मानना है कि यह ठिठुरन भरी ठंड कुछ फसलों के लिए वरदान साबित होगी, वहीं कुछ फसलों को नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है।
रात्रि में यात्रा करने वाले वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अत्यावश्यक कार्य के अलावा घर से बाहर न निकलने की अपील की है।