Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Social Work

बिहारशरीफ शहर में नाला रोड मार्ग का प्रयोग करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें : जानिए कब रहेगा रोड बंद और कब रहेगा वनवे

Blog Image
518

Biharsharif : नाला रोड का काम जल्द से जल्द पूरा हो, इसके लिए कई तरह की योजनाएं बनाई जा रही है। प्रयास है कि लोगों को आवागमन के लिए एक न बेहतर सड़क जल्द से जल्द मिले। । लेकिन स्थिति यह है कि रोड निर्माण का काम किसी न किसी कारण से न लंबा खींच जा रहा है। गुरूवार को समेत सिटी के एमडी दीपक कुमार मिश्रा ने यातायात डीएसपी खुर्शीद आलम, स्मार्ट सिटी के सीईओ विनोद कुमार के साथ नाला रोड में चल रहे काम निरीक्षण किया। इस दौरान संवेदक से भी काम जल्द पूरा करने में हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। तकनीकी अधिकारियों से भी बातचीत की। इस दौरान एमडी ने स्पष्ट रूप से संवेदक सहित संबंधित अधिकारियों से कह दिया कि काम में गति लाने के लिए जो भी जरूरत है उसे पूरा करते हुए हर हाल में 30 मीटर रोड का निर्माण 30 दिसंबर तक पूरा कर लें।


बता दें कि यह 30 मीटर रोड बन जाने से वीटू मॉल से मछली मंडी तक रोड पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। लोग बिना किसी बाधा के आ जा सकेंगे और रांची रोड पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। निर्धारित समय में काम पूरा हो इसके लिए संबंधित अधिकारियों को लगातार चल रहे काम की मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए गए हैं। काम मे तेजी लाने के लिए ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है।


एमडी ने कहा कि मछली मंडी के समीप रोड का काम पूरा करने के दौरान लोगों को आवागमन में समस्या न हो, इसके लिए काम पूरा होने तक रात्री में 9 बजे से रोड को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इससे रात में तेजी से काम हो सकेगा। जबकि सुबह से नाला रोड पर यातायात को वन वे कर दिया जाएगा। रामचंद्रपुर से आने वाली वाहनों को नाला रोड से गुजरना होगा। लेकिन जाने के लिए रांची रोड का इस्तेमाल करना होगा। यातायात पुलिस को इस नए प्लान पर सख्ती से अमल करने का निर्देश दिया गया है।

Related Post