Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Tanishq
Business

अब पटना-रांची जाने की नहीं जरूरत : बिहारशरीफ में 50% कैशबैक के साथ मिलेगा लक्जरी सैलून में आधुनिक सुविधाएं और सुसज्जित सेवाएं....जानिए आपके शहर में अब किस बड़े ब्रांड ने दिया दस्तक

Blog Image
222

Biharsharif : शहर के आशानगर सोहसराय में बुधवार को एक नए युग की शुरुआत हुई। प्रीमियम लक्जरी सैलून 'डी ऑप्लेंस सैलून एंड मेकअप' का भव्य उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार और जदयू राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया। सांसद ने खुद सैलून की सेवाओं का अनुभव कर इसकी गुणवत्ता की सराहना की। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह सैलून आधुनिक सुविधाओं का खजाना है। अब शहरवासियों को शादी-विवाह में दुल्हा-दुल्हन की सजावट के लिए पटना-रांची भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जदयू महासचिव ने भी नए लुक के लिए इस सैलून की तारीफ की।

बिहार में 6 शाखाओं के बाद नालंदा में खुला 7वां शाखा


डी ऑप्लेंस के फाउंडर मानव मेहता ने बताया कि पटना में पहले से मौजूद छह शाखाओं के बाद नालंदा में यह नई शाखा खोली गई है। यहां पुरुष और महिला दोनों के लिए अलग-अलग स्टाफ की व्यवस्था है। मात्र 200 रुपये में हेयरकट और 250 रुपये में स्किन सर्विस जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

ग्राहकों को मिलेगा नववर्ष धमाका ऑफर का लाभ

सैलून संचालक नवीन कुमार ने बताया कि नए साल पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर लाया गया है, जिसमें सभी सेवाओं पर 50% तक का कैशबैक मिलेगा।उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बिहार के लोग भी विश्वस्तरीय ब्यूटी सर्विस का आनंद ले सकें। इस आधुनिक सैलून में हेयर कटिंग से लेकर स्किन केयर, पेडीक्योर और प्रोफेशनल मेकअप तक की सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। खास तौर पर शादी सीजन में दुल्हा-दुल्हन के लिए विशेष पैकेज की भी व्यवस्था की गई है।

Raymond

Related Post