Biharsharif : नए साल 2025 के जश्न को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन ने कसी कमर। शहर में बढ़ती भीड़ और पार्किंग की समस्या को देखते हुए विशेष यातायात योजना का ऐलान। 31 दिसंबर 2024 की रात से 1 जनवरी 2025 तक रहेगी विशेष व्यवस्था लागू।
प्रमुख प्रतिबंध :
शहर में ट्रक, ट्रैक्टर, पिकअप जैसे बड़े व्यावसायिक वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। हॉस्पिटल चौराहा से मामू-भगिना मार्ग पर दोपहिया से लेकर छोटी गाड़ी तक सभी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। मंगलकुआं (सिंगार हाट) से माधु-भभिना की ओर सभी वाहनों पर रोक लगी रहेगी। बाजार समिति और भरावपर से गांधी मैदान तक का मार्ग बंद रहेगा।
वैकल्पिक मार्ग :
मामू-भगिना से आने वाले वाहन पहलवनटोली होते हुए सिंगारहाट, मंगलकुआं से सड़क मार्ग का प्रयोग करें। हॉस्पिटल चौराहा की ओर से जाने वाले वाहन इतवारी बाजार, सोहसराय से होकर 17 नंबर NH-30 की ओर जाएं।
पार्किंग व्यवस्था :
- P1: श्रम कल्याण मैदान
- P2: सोगरा कॉलेज
ड्रॉप गेट स्थान :
- माधु भभिना पहाड़ तल्ली
- ब्लॉक मोड़ के पास
- मामू-भगिना से बाजार समिति जाने वाले प्रवेश मार्ग पर।
राजगीर में पांच दिनों का 'ट्रैफिक मास्टरप्लान'!
जनता की सुविधा के लिए तैयार विशेष यातायात व्यवस्था : 14 ड्रॉप गेट और 4 पार्किंग जोन का खास इंतजाम
पर्यटन नगरी राजगीर में नए साल का जश्न यातायात की सुगम व्यवस्था के साथ मनेगा। 29 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक लागू होगी विशेष ट्रैफिक व्यवस्था। पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने किया है खास इंतजाम।
प्रमुख प्रतिबंध
बड़े व्यावसायिक वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। बनगंगा से राजगीर की ओर बड़े वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। छबिलापुर मोड़ से हरियाली तक बस स्टैंड के पास से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा
वैकल्पिक मार्ग :
पटना-बिहारशरीफ से नवादा जाने वाले वाहन: पंडितपुर गुमटी रेलवे क्रॉसिंग से पहले Ordinance Factory बाईपास होते हुए जायेंगे। राजगीर जाने वाले वाहन, पंडितपुर ROB से U-Turn लेकर छबिलापुर बाईपास की ओर जायेगी। छोटी गाड़ियों के लिए नारदगंज से पकड़िया मोड़ होते हुए NH-31 का रास्ता लेंगे।
विशेष पार्किंग व्यवस्था :
- P1: होली मैदान
- P2: मेला मैदान
- P3: PTJM College मैदान
- P4: RDT स्कूल मैदान
14 रणनीतिक स्थानों पर ड्रॉप गेट
- आयुध फैक्ट्री गेट नंबर 02
- छबिलापुर मोड़ (दोनों दिशाओं में)
- होटल महाराजा के पास
- अम्बेडकर चौक
- वीरायतन मोड़