Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Tanishq
Breaking News

प्ले बॉय बनने का सपना सुहाना, आधी हकीकत... आधा 'फंसा- ना'....जानें कैसे लोगों को फांस रहे साइबर ठग

Blog Image
950

 Nalanda : साइबर थाना पुलिस ने अस्थावां थाना पुलिस के सहयोग से उगावा गांव में छापेमारी कर एक बड़े कंपनी में प्लेबॉय सेक्स जॉब की नौकरी मनपसंद लड़कियों से सेक्स और शादी कराने ,एंबुलेंस ड्राइवर में भर्ती समेत अन्य तरह का लालच देकर बेरोजगार और भोले भाले लोगों से ठगने वाले तीन साइबर ठग को पुलिस ने पांच मोबाइल और सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है। साइबर थाना इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इंडियन जिगोलो क्लब प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी साइट बनाकर प्ले बाय की नौकरी का झांसा देते थे । इस साइड से जुड़ने वाले बेरोजगार युवक को रजिस्ट्रेशन और होटल में लड़कियों से मिलाने के नाम पर पैसे की ठगी की जाती थी । इसके अलावा अन्य तरह का भी लालच देकर यह लोगों से ठगी कर रहा था ।

भारत सरकार के साइबर पोर्टल प्रहार और तकनीकी इनपुट के आधार पर उगावा गांव से मुन्ना प्रसाद के पुत्र रूपेश कुमार , अलखदेव देव प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार और मनय पासवान के पुत्र सूरज कुमार पासवान को पांच मोबाइल और तीन सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है । छापेमारी टीम में सर्किल इंस्पेक्टर साकेत कुमार, थानाध्यक्ष लालमणि दुबे, धर्मेश कुमार, दरोगा रितु रंजन के अलावा पुलिस वालों के जवान शामिल थे।

Raymond

Related Post