Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Tanishq
Crime

दूध के कंटेनर में छिपा रखी थी 20 लाख रुपए की शराब जप्त : दो शराब तस्कर गिरफ्तार

Blog Image
1052

नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चेक पोस्ट के उत्पाद टीम ने गुप्त सूचना के आलोक में मंगलवार की अहले सुबह एक खाली मिनी टैंकर के अंदर छुपा कर रखे गए विदेशी शराब ब्रांड रॉयल स्टैग और मैकडॉवेल कुल 160 कार्टन, कुल मात्रा 1440 लीटर बरामद कर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति बेगूसराय जिले के तेघरा थाना घर बाघमारा बोधूं यादव पुत्र लक्ष्मण कुमार एवं बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र नरेश राय के पुत्र विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया। नवादा उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों शराब तस्कर से पूछताछ में इन दोनों के द्वारा बताया गया गिरिडीह जिला अंतर्गत जमुना में इन्हें गाड़ी हस्तगत कराया गया था। नवादा जिले के बरेब से ऊपर फोरलेन पर आकर चिमनी के पास गाड़ी को खड़ा करना था। इस प्वाइंट से आगे शराब लेकर दूसरा ड्राइवर जाता। दोनो का मोबाइल जब्त कर छानबीन की जा रही है। इस जांच अभियान का नेतृत्व तारकेश्वर पांडेय और दिनेश कुमार यादव दोनों सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध के द्वारा किया गया।कुल बोतलों की सं. 3780 बोतल जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Raymond

Related Post