Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Trending News

नालंदा में 'काली आंधी' के तबाही में 23 ने गंवाई जान...सैकड़ों घर हुए तहस-नहस....राहत बचाव कार्य लगातार जारी

Blog Image
983

Bihar Sharif : गुरुवार रात आए प्रलयंकारी तूफान ने नालंदा जिले में कहर बरपाया है। इस विनाशकारी आंधी में 23 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें कई मासूम बच्चे भी शामिल हैं। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 22 लोगों की मौत पेड़ और दीवारें गिरने से हुई, जबकि एक व्यक्ति वज्रपात का शिकार बनी।


जिलाधिकारी ने कहा कि मृतकों में 10 महीने की मासूम ज्योति कुमारी से लेकर 75 वर्षीय बुजुर्ग श्यामा देवी तक शामिल हैं। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान शुरू कर दिया गया है। अधिकांश परिवारों को यह राशि मिल चुकी है, बाकियों को आज दोपहर तक दे दी जाएगी।


परिवार के परिवार उजड़े : कई घरों में एक साथ गिरे कई शव

नगवां गांव में सबसे दर्दनाक मंजर देखने को मिला, जहां एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। अविनाश यादव ने अपने दो बच्चे, 12 वर्षीय अंश कुमार और 8 वर्षीय नंदनी कुमारी को एक साथ खो दिया। इसी गांव में सुनील पंडित की 35 वर्षीय पत्नी निरजुला देवी और जितेंद्र पंडित के 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार भी काल के गाल में समा गए।

दिल दहला देने वाला दृश्य

इस्लामपुर के बालमत बिगहा में भी था, जहां एक ही परिवार के 2 वर्षीय रोहित कुमार और मात्र 10 माह की ज्योति कुमारी की मौत हो गई। रहुई के देकपुरा गांव में भी मां-बेटे की जोड़ी बिछड़ गई, जब ललीता देवी और उसके 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार की जान चली गई।

300 से अधिक बिजली के खंभे ढहे, 18 किमी लाइन हुई तबाह

तूफान ने विद्युत व्यवस्था को भी बुरी तरह तहस-नहस कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया, "आंधी से 18 किलोमीटर से अधिक विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं और 300 से ज्यादा पोल गिर गए हैं। कई ट्रांसफॉर्मर भी टूट गए हैं। विद्युत विभाग की 42 टीमें दिन-रात मरम्मत कार्य में जुटी हैं।


उन्होंने आगे कहा कि शहर के कुछ हिस्सों में बिजली बहाल हो चुकी है, बाकी क्षेत्रों में कार्य जारी है। जनता की पीने के पानी की समस्या से निपटने के लिए रात में 10 जनरेटर लगाए गए थे और दिन में और जनरेटर लगाए जा रहे हैं।


पशुओं को भी हुआ नुकसान, मवेशियों की भी गई जान


तूफान से पांच बड़े पशुओं की भी मौत हुई है, जिनमें तीन भैंसें और दो गाय शामिल हैं। इनके अलावा कई छोटे जानवरों की भी मौत और चोट की खबरें आ रही हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मृत पशुओं का पोस्टमॉर्टम कराकर मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सड़कों पर विशालकाय पेड़ गिरे, बाल-बाल बचे कई परिवार

बिहारशरीफ रेलवे क्रॉसिंग के पास एक विशालकाय पीपल का पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गया। सौभाग्य से पेड़ किसी घर पर नहीं गिरा, वरना बड़ी संख्या में जान-माल का नुकसान हो सकता था। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि प्रशासन की कई टीमें घर-घर जाकर नुकसान का आकलन कर रही हैं और फसलों तथा घरों को हुए नुकसान का सर्वे तेजी से किया जा रहा है। प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत के रूप में पॉलिथीन शीट्स वितरित की जा रही हैं। शाम तक सभी मुख्य और उपमार्गों से गिरे पेड़ हटा दिए जाएंगे और बिजली आपूर्ति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Post