Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Trending News

बिहारशरीफ में चैती दुर्गा पूजा, छठ और रामनवमी के दौरान 11 दिनों शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

Blog Image
1205

बिहारशरीफ : त्योहारी मौसम की धूम के बीच बिहारशरीफ शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ के निर्देशानुसार आगामी चैती दुर्गा पूजा, चैती छठ एवं रामनवमी पर्व के मद्देनजर 30 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक विशेष यातायात नियंत्रण योजना लागू की जा रही है। चैती दुर्गा पूजा 30 मार्च से 7 अप्रैल तक मनाई जाएगी, जिसके बाद 8-9 अप्रैल को प्रतिमा विसर्जन होगा। इसी बीच 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक चैती छठ पूजा भी मनाई जाएगी, जिसमें 3 अप्रैल को संध्या अर्घ्य और 4 अप्रैल को प्रात: अर्घ्य होगा। रामनवमी का पर्व 6-7 अप्रैल को मनाया जाएगा। इन सभी त्योहारों के दौरान शहर में भीड़-भाड़ को देखते हुए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। इस दौरान बरबीघा-शेखपुरा से आने वाली और पटना जाने वाली सभी सवारी बसें नकटपुरा बायपास से सोहसराय हाल्ट-मोड़ा पचासा होते हुए ही पटना जाएंगी। शहर के प्रमुख मार्गों पर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बरबीघा एवं अस्थावां से आने वाले बड़े वाहन आदर्श हाई स्कूल के सामने अवस्थित बरबीघा बस स्टैंड तक ही रह सकेंगे। इसी तरह, रहुई, बख्तियारपुर और अन्य दिशाओं से आने वाले बड़े वाहनों के लिए भी विशेष सीमाएं निर्धारित की गई हैं। सरकारी बसों के लिए कारगिल बस स्टैंड में अस्थायी बस स्टैंड बनाया गया है। नवादा और पटना के बीच चलने वाली सभी सरकारी बसें वायपास होते हुए कारगिल बस स्टैंड से ही संचालित होंगी और शहर में अवस्थित सरकारी बस स्टैंड का उपयोग नहीं किया जाएगा। यातायात नियंत्रण के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में 9 प्रमुख पार्किंग स्थल और 18 बैरियर स्थापित किए जाएंगे। इनमें 17 नंबर लघु सिंचाई कार्यालय के पास, कन्या उच्च विद्यालय सोहसराय, नेशनल उच्च विद्यालय शेखाना, सोगरा कॉलेज का मैदान, बरबीघा बस स्टैंड परिसर और कारगिल बस स्टैंड प्रमुख पार्किंग स्थल होंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहारशरीफ को निर्देश दिया गया है कि वे चिन्हित स्थलों पर बैरियर और पार्किंग बोर्ड लगवाएं। इस कार्य में अंचल अधिकारी, संबंधित थानाध्यक्ष और अन्य अधिकारी सहयोग करेंगे। पुलिस अधीक्षक, नालंदा से अनुरोध किया गया है कि 30 मार्च से 9 अप्रैल तक सभी चिन्हित स्थलों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करें, ताकि यातायात नियंत्रण का सख्ती से पालन हो सके। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, ताकि त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।

Related Post