Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Tanishq
Trending News

नालंदा में ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहा था गंदा काम ....जानिए कितनी लड़कियों को किया गया रेस्क्यू

Blog Image
2943

फिल्मों में काम करने का झांसा देकर यूपी, बंगाल, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से बुलाई गई थी युवतियां 

बिहारशरीफ : बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर बंगाल यूपी, उत्तर प्रदेश ,पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों से लड़कियों को नालंदा बुलाकर उन्हें जबरन आर्केस्ट्रा और उनसे गंदा काम करवाया जा रहा था । एनजीओ की शिकायत पर गिरियक थाना क्षेत्र के पावापुरी से पुलिस ने 33 लड़कियों को रेस्क्यू कर छुड़ाया है । इस मामले में एक महिला समेत चार आर्केस्ट्रा संचालक को गिरफ्तार किया गया है।छुड़ाई गईं लड़कियों में सबसे छोटी लड़की की उम्र सिर्फ 13 साल है।  

छोटे से कमरे में रहती थी सभी 

छापेमारी में में शामिल मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी को छोटे छोटे कमरों में रखा जाता था । आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा सबका अलग-अलग रेट तय किया गया था । किसी को 1300 रुपए, किसी को 1000 रुपए तो किसी को 700 रुपए रोज देने का वादा कर बुलाया गया था। मगर 6 माह बीत जाने के बाद भी इन लोगों को जब एक भी रुपए नहीं दिए गए तो इन लोगों ने अपने परिवार वाले से किसी तरह संपर्क कर अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद परिवार वालों ने एक एनजीओ के मदद से यहां तक पहुंचे। इन सभी नाबालिग लड़कियों से ऑर्केस्ट्रा में अश्लील डांस करवाया जा रहा था।

आर्केस्ट्रा संचालक पति पत्नी हुई गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3 म्यूजिकल ग्रुप के संचालक को गिरफ्तार किया है । इसमें बबीता म्यूजिकल ग्रुप, बीआर म्यूजिकल ग्रुप और आशिकी बैंड शामिल है। पावापुरी निवासी रंजीत प्रसाद उर्फ राजू अपनी पत्नी बबीता के साथ मिलकर बबीता म्यूजिकल ग्रुप चल रहा था ।

फिल्मों में काम करने का दिया था झांसा

बंगाल हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश दिल्ली समेत अन्य राज्यों की लड़कियों को व्हाट्सएप के जरिए फिल्मों में काम करने का झांसा देकर पिछले एक साल से यहां रखा गया । नव वर्ष के जश्न के बाद ,सरस्वती पूजा में लड़कियों से अश्लील डांस कर मोटा रकम वसूल करने की संचालक की मंशा थी । हालांकि पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया । रेस्क्यू की गई लड़कियों ने संचालकों के चंगुल से छूटने के बाद काफी खुश दिख रही थी ।

Raymond

Related Post