Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Tanishq
Breaking News

शहर के एटीएम सेंटरों पर फ्रॉड सक्रिय : कार्ड फंसाकर कर रहा ठगी... साइबर ठगी मामले में रहूई और बिहार थाना क्षेत्र से चार गिरफ्तार

Blog Image
391

Biharsharif : शहर के एटीएम सेंटरों पर फ्रॉड सक्रिय है। मशीन में कार्ड फंसाकर फ्रॉड नागरिकों के पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहा है। लहेरी थाना क्षेत्र के लहेरी मोहल्ला निवासी आशुतोष सागर शनिवार को ठगों के शिकार हो गए। पीड़ित का कार्ड फंसाकर बदमाशों ने उनके खाते से दस-दस हजार कर तीन किस्तों में 30 हजार की निकासी कर ली। पीड़ित ने थाना में केस का आवेदन दिया है। पीड़ित ने बताया कि रांची रोड एलआईसी ऑफिस के पास स्थित महापति पैलेस के समीप बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम सेंटर से वह रुपए की निकासी करने गए। जहां मशीन में उनका कार्ड फंस गया। समीप में एक हेल्प लाइन नम्बर लिखा था। जिस पर कॉल करने पर कहा गया कि आप नालंदा कॉलेज के पास आ जाइए। हम आपके साथ एटीएम सेंटर पर पहुंचकर कार्ड निकाल देंगे। उसी दौरान पीड़ित के खाते से दस-दस हजार करके, तीन किस्तों में तीस हजार रुपए की निकासी कर ली गई। इस तरह की घटना शहर में पहले भी हो चुकी है। बिना गार्ड वाले एटीएम सेंटरों में फ्रॉड, हेल्प लाइन नम्बर से मिलता जुलता फर्जी नम्बर चिपकाकर नागरिकों के पसीनी की कमाई पर हाथ साफ कर रहा है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

रहूई थाना और बिहार थाना क्षेत्र से चार साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

बिहार शरीफ के साइबर थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में रहुई थाना क्षेत्र के कुतुपुरा गांव से धर्मेंद्र कुमार पेसौर गांव से संदीप कुमार गंज पर गांव से रणधीर कुमार वही बिहार थाना क्षेत्र के सुकूनत कला निवासी अभिषेक कुमार को किया गिरफ्तार। इस मामले की जानकारी साइबर थाना अध्यक्ष ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर रहुई थाना क्षेत्र से तीन साइबर फ्रॉड और वही बिहार थाना क्षेत्र से एक साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, एक सिम कार्ड और एक चार चक्का ग्रैंड विटारा कार बरामद किया गया है। गिरफ्तार चारों अभियुक्त को मेडिकल जांच के बाद शनिवार के दिन न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Raymond

Related Post