Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Breaking News

नवादा में कोटक महिंद्रा के नाम पर सस्ते लोन का झांसा : पांच साइबर ठग गिरफ्तार

Blog Image
257

Nawada  : वारिसलीगंज में पुलिस ने एक बड़े साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। फतहा पैक्स गोदाम के पास स्थित एक बगीचे से पुलिस ने कोटक महिंद्रा फाइनेंस के नाम पर लोन की ठगी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी और थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में तीन वयस्क आरोपियों की पहचान मुरारपुर निवासी रणवीर कुमार, फतहा के गुलशन कुमार और मीरबीघा के सूरज कुमार के रूप में हुई है। छापेमारी में पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें दो फर्जी सिम कार्ड पश्चिम बंगाल के किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड मिले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे कस्टमर डाटा से ग्राहकों की जानकारी हासिल कर उन्हें सस्ते लोन का झांसा देकर ठगी करते थे। पुलिस के अनुसार, गिरोह का नेटवर्क बिहार के अलावा कई अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है। आठ दिन पहले भी जिला साइबर थाना पुलिस ने फतहा, भेड़िया और भवानी बीघा गांव से कई साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Related Post