बिहारशरीफ : सोहसराय थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित मामू भगिना बालाजी पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। ए टू जेड कार सर्विस सेंटर के बाहर अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।गनीमत रही कि मौके पर खड़ी अन्य 10 से ज्यादा कारें बच गईं, वरना हादसा और बड़ा हो सकता था।
कैसे हुआ ब्लास्ट?
टोल प्लाजा के पास स्थित एक राइस मिल से चावल लोड कर आंध्र प्रदेश जा रहा एक ट्रक कार सर्विस सेंटर के सामने रुका था। ट्रक चालक ने वहीं खाना बनाना शुरू कर दिया। गैस लीक होने के कारण अचानक आग लग गई. स्थिति को बिगड़ते देख ट्रक ड्राइवर ने जलता हुआ सिलेंडर गड्ढे में या खुले स्थान पर फेंकने के बजाय सीधे कार सर्विस सेंटर के बाहर खड़ी कार के नीचे फेंक दिया। तेज धमाके के साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा मामला, कार सेंटर मालिक को 30 हजार का नुकसान
इस घटना के बाद कार सेंटर के संचालक ने ट्रक चालक को पकड़कर बैठा लिया और सोहसराय थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक मालिक से बात कर कार सेंटर को हुए नुकसान की भरपाई करने की बात कही। ट्रक चालक ने काफी देर तक बहस के बाद गलती मानी, क्योंकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी।
अब तक नहीं हुआ नुकसान की भरपाई, ट्रक जब्त
समाचार लिखे जाने तक ट्रक मालिक ने कार सेंटर संचालक को हुए नुकसान की भरपाई नहीं की,और ट्रक अब भी कार सेंटर के बाहर खड़ा है। संचालक के मुताबिक, इस हादसे में उन्हें करीब 25-30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। अगर ट्रक चालक समय रहते सिलेंडर सही जगह फेंकता, तो यह बड़ा हादसा टल सकता था। पुलिस ने मामले को समझाने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है या फिर पीड़ित को यूं ही अपने नुकसान की भरपाई खुद करनी पड़ेगी!
