Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Trending News

इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षाओं को लेकर शहर में बदला यातायात रूट प्लान.....जानिए शहर में किस मार्ग से कहीं जाना रहेगा सुविधाजनक

Blog Image
447

Biharsharif : इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षाओं को लेकर शहर में शनिवार को सुबह छह से शाम छह बजे तक 25 फरवरी तक बड़े वाहनों यथा, बस, ट्रैक्टर बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी है। ताकि, परीक्षार्थियों को जाम के झाम का सामना नहीं करना पड़े। एसडीओ काजले वैभव नितिन ने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने पर वाहन मालिक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। संबंधित थानाध्यक्षों को सख्ती से आदेश का पालन कराने को कहा गया है। एतवारी बाजार से नालन्दा समाहरणालय व सोगरा हाईस्कूल के तरफ सभी प्रकार के निजी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अम्बेर चौक से हॉस्पीटल मोड़ तक केवल ऑटो, ई-रिक्शा व दो पहिया वाहन का ही परिचालन होगा। इस मार्ग में इस मार्ग में किसी भी प्रकार की निजी चार पहिया व बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सोहसराय की तरफ से नालन्दा समाहरणालय की ओर जाने वाले सवारी गाड़ी यथा, ऑटो, ई-रिक्शा मोगलकुआं-सिंगारहाट से शेखाना, अम्बेर रहुई तिनमुहानी होते हुये कचहरी चौक की ओर जाएंगे।

वैकल्पिक मार्ग 

नवादा व राजगीर से आने वाली सभी बसें कारगिल बस स्टैंड व रामचन्द्रपुर बस स्टैंड तक ही रहेंगी। बरबीघा व अस्थावां की ओर से आने और जाने वाली सभी बसें व भारी वाहन नकटपुरा बाईपास व तुंगी बाईपास होकर आवागमन करेंगे। यह आदेश प्रशासनिक वाहन एम्बुलेंस व आवश्यक सेवा से संबंधित वाहनों पर प्रभावी नहीं होगा। एसडीओ ने बताया कि संबंधित थानाध्यक्षकों को निर्धारित स्थलों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है।

Related Post