Begusarai : बेगूसराय में एक और दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। जीरोमाइल सहायक थाना क्षेत्र में NH-122 (पुराना NH-28) पर दो बाइकों के आपस में टकराने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जीरोमाइल और बरौनी के बीच ओवर ब्रिज के पास हुआ।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, दो अलग-अलग बाइकों पर सवार कुछ युवक तेघड़ा की ओर से जीरोमाइल की तरफ तेज गति से आ रहे थे। इसी दौरान ओवर ब्रिज से पहले दोनों बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार सभी युवक अपनी बाइक के साथ मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही जीरोमाइल सहायक थानाध्यक्ष चंद्रकांत पुलिस टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर बाइक के बगल में ही युवक की लाश पड़ी हुई थी। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की पहचान और घटना के अन्य पहलुओं की जांच में जुटी है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ते दुर्घटनाओं को लेकर रोष व्यक्त किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज गति से वाहन चलाए जाते हैं, जिससे हादसे होते रहते हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे फरार हुए बाइक सवारों की तलाश कर रहे हैं और जल्द ही मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचित किया जाएगा। साथ ही हादसे के कारणों की जांच भी की जा रही है।