आरपीएस ग्रुप ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार किया नई रूपरेखा
AI-रोबोटिक्स से लेकर राजनीति तक : हर विषय पर होगा फोकस
बिहारशरीफ : आरपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स में सत्र 2024-25 की अंतिम टीचर-पेरेंट्स मीटिंग का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने अभिभावकों को स्कूल की आगामी योजनाओं और नीतियों से अवगत कराया। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाना और आधुनिक युग की जरूरतों के अनुसार नई योजनाओं को लागू करना था।
अब स्कूल में होगी AI और रोबोटिक्स की पढ़ाई!
निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने घोषणा की कि नए सत्र से स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक्स की पढ़ाई शुरू की जाएगी, जिससे बच्चे टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम बढ़ा सकें और आने वाले भविष्य के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।
शिक्षा का नया आयाम
बच्चों को राजनीति, विज्ञान और अर्थव्यवस्था की भी होगी जानकारी। स्कूल सिर्फ कोर्स बुक तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि दुनिया भर की घटनाओं से छात्रों को अपडेट रखने पर जोर दिया जाएगा। वहीं राजनीति की समझ विकसित करने के लिए बच्चों को लोकतंत्र और प्रशासन की मूलभूत जानकारी दी जाएगी। विज्ञान और टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम बढ़ाने के लिए उन्हें आधुनिक खोजों और नवाचारों से अवगत कराया जाएगा। अर्थव्यवस्था से संबंधित विषयों पर बच्चों को जागरूक किया जाएगा ताकि वे वित्तीय मामलों को समझने में सक्षम बन सकें।
सिर्फ पढ़ाई नहीं, जीवनशैली पर भी रहेगा ध्यान
मीटिंग में यह भी जोर दिया गया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी रोजाना की दिनचर्या को संतुलित करने की आदत डालनी होगी।स्कूल छात्रों को व्यक्तिगत अनुशासन, समय प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने के लिए प्रेरित करेगा।
फीडबैक और सुझाव
मीटिंग में अभिभावकों से पूरे सत्र का फीडबैक लिया गया और आने वाले सत्र के लिए उनके सुझाव भी आमंत्रित किए गए। स्कूल प्रशासन ने यह आश्वासन दिया कि अभिभावकों की राय के आधार पर शिक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। एक अभिभावक ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि मैं जब दिल्ली से आई थी तो मुझे लगा नहीं था कि मेरे बच्चे को यहां के स्कूल में दिल्ली जैसी पढ़ाई और माहौल मिल सकेगा, लेकिन मेरा ये सोचना गलत था आरपीएस ने दिल्ली से भी बेहतर माहौल में ज्ञान और संस्कार दिया है।
नया सत्र, नए लक्ष्य : छात्रों के समग्र विकास पर जोर
आरपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने अगले सत्र के लिए नए शैक्षिक और सह-पाठयक्रम लक्ष्यों की रूपरेखा तैयार की है, जिसमें तकनीकी शिक्षा, वैश्विक विषयों पर जागरूकता और बच्चों के व्यक्तिगत विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
आरपीएस स्कूल: बच्चों के सुनहरे भविष्य की ओर एक कदम और
इस टीचर-पेरेंट्स मीटिंग ने यह साबित कर दिया कि आरपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स केवल अकादमिक सफलता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों को एक बेहतर इंसान और भविष्य का जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए भी पूरी तरह समर्पित है।