Nalanda : एसपी भारत सोनी शुक्रवार को सर्द रात में सड़क पर उतरकर पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को संदेश दिया कि ड्यूटी में लापरवाही पर वे नपेंगे। वरीय अधिकारी का काफिला अंधेरा होने पर निकला। भागन बिगहा, चेरो ओपी होते हुए एसपी का काफिला कई थाना पहुंचा। रात में एसपी को देख अधिकारी व कर्मी भौचक रह गए। वरीय अधिकारी ने ओपी प्रभारी व थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिया। इसके बाद उनका काफिला निकल गया।
मार्ग में पुलिस गश्ती वाहन मिला। जहां रुककर एसपी ने उन्हें भी आवश्यक निर्देश दिया। एसपी ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रात में वह थाना, ओपी का औचक निरीक्षण करते हैं। साथ ही रात्रि गश्ती पुलिस की जांच की जा रही है।
