
आरपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स में मनाया गया 9वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस


बिहारशरीफ : श्रम कल्याण मैदान में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें आरपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के छात्रों के साथ-साथ निदेशक, प्राचार्य और शिक्षक भी शामिल हुए। साथ ही आरपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल की तीनों शाखाओं में शिक्षकों ने भी ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को योग कराया।
निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने बच्चों को विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में व उनसे होनेवाले लाभ के बारे में बताया। विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद आफाक ने भी बच्चों को योग के बारे में विस्तार से बताया तथा योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक फायदों को गिनाया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि निरोग रहने का सबसे सहज माध्यम योग है।स्वस्थ रहने के लिए जीवन में योग करना आवश्यक है, क्योंकि नियमित रूप से योग करने से शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह का विकास होता है।
