BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

मिल्कीपर प्राथमिक विधालय में दो शिक्षक आपस में भिड़े : स्कूल बना अखाडा़

Bihar 11-Jul-2023   9824
post

रहुई(नालंदा): रहुई प्रखंड के प्राथमिक विधालय मिल्कीपर विधालय में आपस में दो शिक्षकों के बीच मारपीट हो गई मारपीट के क्रम में एक शिक्षक घायल हो गए। दरअसल मंगलवार को प्राथमिक विधालय मिल्कीपर में एक बच्चा का नामांकन स्कूल के शिक्षक राजीव रंजन द्वारा कराया गया। नामांकन कराने के बाद बच्चे का हाजिरी बना दिया उसी को लेकर दूसरे शिक्षक संजय कुमार ने हाजिरी बनाने को लेकर विरोध उन्होंने कहा कि जब बच्चा कलाश नहीं किया और अभी नामांकन ही कराया है तो हाजिरी किस बात का बनेगा इतना बात को कहते ही शिक्षक राजीव रंजन पांडेय ने संजय कुमार के साथ मारपीट करने लगे और एक दूसरे को पटका पटकाई किए मारपीट के क्रम में संजय कुमार का दाहिना हाथ का दो उंगली कट गया। वहीं शिक्षक के बीच मारपीट को देख आस पास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए करीब घंटो तक स्कूल का परिसर आखाड़ा में तब्दील हो गया। वहीं ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना डायल 112 को दिया जहां से भागनबीघा ओपी पुलिस को सूचना दी गई घटना मिलते ही स्कूल पहुंची पुलिस दोनो शिक्षोकों को भागनबीघा ओपी ले आया जहां दोनो शिक्षकों द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है भागनबीघा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि दोनो पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच की जा रही है। शिक्षकों के बीच हुए मारपीट की जानकारी रहुई बीडीओ को दिया गया जहां बीडीओ द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी उषा को दिया गया जिसकी जानकारी मिलने के बाद स्कूल पहुंची शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल के एचएम से पूछताछ किया और स्कूल का भी निरीक्षण किया। इस संबंध में शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जांच के बाद दोषी शिक्षक पर विभागीय कार्यवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीण शिव जतन प्रसाद, चंदन कुमार,संजय कुमार द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षक को बदलने की मांग किया है ग्रामीण लक्षमी देवी ने कही की स्कूल का स्थिती बहुत बेकार है पीने के लिए पानी की सुविधा नहीं है चापाकल खराब है, नल टुटा है बच्चे के लिए झूला था उसको भी गायब कर दिया है, शोचालय साफ सफाई नहीं है। ग्रामीणों ने स्कूल की पोल पट्टी खोल दी।


post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author