BREAKING NEWS
तनिष्क शोरूम में लूट : हीरे और सोने के जेवर लेकर फरार हुए बदमाश...        जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव व इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन का निधन : पार्टी में शोक का माहौल...        प्रशासनिक अनदेखी से जिले से विलुप्त हो रहा गांधी के सपनों की खादी...        बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग खारिज...        पेपर लीक पर 10 साल की सजा, एक करोड़ जुर्माना:बिहार सरकार ने तैयार किया नया कानून...        शादीशुदा महिला से जॉब के बदले यौन शोषण : पीड़िता बोली-हॉस्पिटल मालिक ने दो बार गर्भपात करवाया...        धनेश्वर घाट शिव मंदिर में भोलेनाथ का हुआ भव्य श्रृंगार...        फिल्म पुष्पा स्टाइल में झारखंड से बिहार लाया जाता है शराब : चार आरोपित गिरफ्तार...        डाक विभाग आपके घर पहुंचाएगा गंगाजल : सावन में शुरू हुई विशेष सेवा...        नालंदा हार्ट केयर हॉस्पिटल में हुई चोरी...       
post-author
post-author
post-author

बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर में 214 सार्जेन्ट का दीक्षांत परेड समारोह संपन्न

Bihar 01-Jul-2023   9258
post

राजगीर : बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर के परेड ग्राउंड में शनिवार को 214 सार्जेन्ट (प्रारक्ष अवर निरीक्षकों) का दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी ने समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने परेड सलामी वाहन से परेड ग्राउंड में सार्जेंट 2020 बैच के 8प्लाटूनों की सलामी ली। उन्होंने सभी प्रारक्ष सार्जेंट को शुभकामनाएं दी। कहा कि आप सभी के जीवन का दूसरा पड़ाव शुरू हो रहा है। अब आगे आप अपने निर्धारित जनसेवा में समर्पित हो जाएंगे। जिन सार्जेंटों ने प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया है। उसे ध्यान में रखते हुए उनका पदस्थापन किया गया है। जिसमें महिलाओं को मूलभूत सुविधाओं से लैस स्थान पर पदस्थापित किया गया है। प्रशिक्षण ने आपको एक सामान्य नागरिक से पुलिस अफसर के रूप में रूपांतरित किया है। उन्होंने कहा कि कर्तव्य निर्वहन में तीन मुख्य बातें ध्यान में रहे। पहला जो भी लक्ष्य या दायित्व मिले उसमें प्राथमिकताएं तय करें, इमानदारी व निष्ठा का भाव रखें । डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा कि पुलिस का अधिकांश काम बल प्रबंधन से जुड़ा है। जिसमें क्रियान्वयन में आपके सामने काफी कठिनाइयां तथा परेशानियां आयेंगी। इसलिए फोर्स के मामले में हमें मानवीय दृष्टिकोण रखना है। इसके हर पहलू को समझकर हमें निर्णय लेना है। जिसमें हमें सामने वाले फरियादी या पीड़ित व्यक्ति की आहत भावनाओं को महसूस करके कानूनन काम करना है। मानवीय दृष्टिकोण से हमें बल प्रबंधन को हैंडल करना है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि हम बिहार पुलिस में बड़ा परिवर्तन करने जा रहे हैं। जिसमें बिहार पुलिस को एचआरएमएस (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) से लैस किया जाएगा। जिसमें कंप्यूटराइज्ड रिसोर्स सिस्टम को व्यापक तौर पर लागू करने का निर्णय लिया गया है। जिसकी अगले कुछ महीनों में तैयारी पूरी कर ली जाएगी। और इससे हमारा सारा बल प्रबंधन एचआरएमएस के माध्यम से होगा। इसलिए आपको एचआरएमएस यानि मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली में निपुण होना है। श्री भट्टी ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार देश का वो अकेला राज्य बनने वाला है। जहां अगले पांच सालों में लगभग 25हजार से भी अधिक सिपाहियों की बहाली होने वाली है। इसलिए बल प्रबंधन में सुधार करना जरूरी है। जिसमें आवासन, भोजन, प्रशिक्षण आदि संबंधित सुविधाएं खड़ी करनी होगी। इससे पहले और अभी के बैच की बढ़ती बल संख्या को माॅडर्न सिस्टम के तहत कैसे संचालित करना है‌। इसकी बुनियाद आप रखेंगे। जिसमें ध्यान रखना होगा कि जो आज हमारी बल संख्या है। अगले पांच सालों में दोगुनी से भी अधिक होने वाली है। इसलिए उस बल प्रबंधन को सुचारू रूप से करना बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप सभी इसे आत्मविश्वास और पूरे मन से इसे सफल बनाएंगे।एकेडमी की तारीफ करते हुए डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा कि पुलिस सराहनीय सेवा का पुरस्कार और सम्मान बिहार पुलिस एकेडमी को भी मिलना चाहिए। इसके लिए हमने निर्णय लिया है कि भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाला पुलिस सराहनीय सेवा पदक तथा विशिष्ट सेवा पदक का पुरस्कार की जो व्यवस्था है। उसे हर बार एकेडमी के अधिकारी, पदाधिकारी और कर्मी को भेजेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार इस विषय की सूची हमने अनुशंसा करके भेजी है। ताकि बिहार पुलिस एकेडमी परिवार को प्रोत्साहन मिले। बिहार पुलिस एकेडमी के निदेशक श्री भृगु निवासन ने बिहार पुलिस एकेडमी के अब तक के उपलब्धियों के साथ प्रशिक्षण की शैली तथा विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि 2019 बैच की पासिंग आउट परेड की सलामी के बाद अब तक तीन महीनों में 3हजार 3सौ को अनुसंधान का कोर्स कराया है। 24 पुलिस पदाधिकारियों को हैदराबाद प्रशिक्षण के लिए भेजे गए, 13 नवपदस्थापित ट्रैफिक डीएसपी को प्रशिक्षण, 7 लाॅ एंड आर्डर डीएसपी का प्रशिक्षण और वर्तमान में विभिन्न स्थानों से एकेडमी पहुंचे 90 पुलिस ऑफिसर की विशेष ट्रेनिंग चल रही है। फिलहाल अभी लगभग दो हजार प्रशिक्षु सब इन्स्पेक्टर की ट्रेनिंग भी लगभग समाप्ति पर है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार पुलिस एकेडमी की उपलब्धियों को लेकर, गृहमंत्री द्वारा इस एकेडमी को बेस्ट पुलिस ट्रेनिंग डिस्टिंक्शन जोन यानि सर्वोत्तम पुलिस प्रशिक्षण विशिष्टता क्षेत्र का पदक भी प्रदान किया गया है। 

सार्जेंट को आर्म्स की भी दी गई है ट्रेनिंग

श्रीनिवासन ने कहा कि इन सार्जेंटों को मैनेजमेंट, कंप्यूटर, घुड़सवारी, तैराकी और विशेष रूप से आर्म्स की ट्रेनिंग करवाई गई है। और इनको सर्टिफिकेट दिलावाया है। जिसके आधार पर ये कोर्ट में कह सकते हैं, कि इन्हें आर्म्स की ट्रेनिंग प्राप्त है। विशेष रूप से महिला सार्जेंट को दोपहिया वाहन की ट्रेनिंग भी दी गई है। वहीं कदाचार मुक्त माहौल में इनकी लिखित परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में निष्पक्ष रूप से कराया गया है। जिससे ये हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर रहें और आत्मविश्वास के साथ हर चुनौतियों का सामना कर सके। 

प्रत्येक जिले में तैनात होंगे 10 सार्जेंट

उन्होंने बताया कि इस वर्ष 420 सार्जेंट पास आउट हो रहे हैं। और हर जिले में करीब 10सार्जेंट सेवारत होंगे। वहीं एकेडमी कि तकनीकी विशेषज्ञता को बढ़ाने के लिए 87 लैपटॉप की खरीदारी की गई है। वहीं एकेडमी परिसर में फुटबॉल ग्राउंड तथा क्रिकेट की पिच तैयार कर ली गई है। वहीं पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देशित 5हजार 8सौ सिपाहियों की ट्रेनिंग से जुड़ी व्यवस्था और तैयारी भी एकेडमी द्वारा की जा रही है। जबकि दिसंबर में 26डीएसपी पास आउट हो जाएंगे। 

सभी सार्जेंट पुलिस लाईन के कार्यों का करेंगे निष्पादन

बिहार पुलिस एकेडमी के पुलिस उप महानिरीक्षक सह उप निदेशक मो अब्दुल्लाह ने कहा कि बिहार पुलिस के लिए गौरव की बात है जब 214 प्रारक्ष पुलिस अवर निरीक्षक (परिचारी) बिहार पुलिस के परिवार में शामिल होने जा रहे हैं। अकादमी में यह बैच 2 जनवरी 2023 को योगदान दिया था। 6 माह की निर्धारित अवधि में इनका प्रशिक्षण पूर्ण कराते हुए पासिंग आउट परेड कराया जा रहा है। ये सभी विभिन्न जिलों में जाकर पुलिस लाईन के कार्य देखेंगे। समारोह के दौरान सर्वप्रथम पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा सार्जेंट को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई।वहीं दीक्षांत परेड के उपरांत विविध विषयों में सर्वोच्च स्थान पाने वाले प्रशिक्षुओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु के लिए सीएम पिस्टल का पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र से सार्जेंट गौतम प्रिंस को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार से सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु वाह्य विषय के लिए पुलिस महानिदेशक का रैतिक तलवार का पुरस्कार खुशबू कुमारी, सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु अन्तः विषय के लिए पुलिस महानिदेशक का रैतिक बैटन का पुरस्कार गौतम प्रिंस तथा सर्वश्रेष्ठ परेड कमांडर के लिए पुरस्कार प्रभात प्रसाद को प्रदान किया गया। वहीं महिला संवर्ग में सर्वोच्च अंक के लिए आयुशी कुमारी, महिला संवर्ग में बाह्य विषय में सर्वोच्च अंक के लिए खुशबू कुमारी, निदेशक मूल्यांकन में सर्वश्रेष्ठ अंक के लिए उज्जवल गौतम, कॉस कंट्री दौड़ में सर्वोच्च अंक के लिए संतोष कुमार, लक्ष्याभ्यास में सर्वोच्च अंक के लिए सुधीर कुमार, सर्वश्रेष्ठ अंक कानून विषय तथा सिरिस्ता के लिए गौतम प्रिंस को प्रदान किया गया।इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक सह उप निदेशक मो अब्दुल्लाह, सहायक निदेशक (प्रशासन) अरविंद गुप्ता व अजय कुमार पाण्डेय के अलावे बिहार पुलिस एकेडमी के सभी अधिकारी एवं पदाधिकारी सहित प्रशिक्षुओं के अभिभावकजन मौजूद रहे।

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author
post-author
post-author