BREAKING NEWS
तनिष्क शोरूम में लूट : हीरे और सोने के जेवर लेकर फरार हुए बदमाश...        जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव व इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन का निधन : पार्टी में शोक का माहौल...        प्रशासनिक अनदेखी से जिले से विलुप्त हो रहा गांधी के सपनों की खादी...        बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग खारिज...        पेपर लीक पर 10 साल की सजा, एक करोड़ जुर्माना:बिहार सरकार ने तैयार किया नया कानून...        शादीशुदा महिला से जॉब के बदले यौन शोषण : पीड़िता बोली-हॉस्पिटल मालिक ने दो बार गर्भपात करवाया...        धनेश्वर घाट शिव मंदिर में भोलेनाथ का हुआ भव्य श्रृंगार...        फिल्म पुष्पा स्टाइल में झारखंड से बिहार लाया जाता है शराब : चार आरोपित गिरफ्तार...        डाक विभाग आपके घर पहुंचाएगा गंगाजल : सावन में शुरू हुई विशेष सेवा...        नालंदा हार्ट केयर हॉस्पिटल में हुई चोरी...       
post-author
post-author
post-author

लेट पहुंचे परीक्षार्थियों ने किया हंगामा : पुलिस से भी हुई परीक्षार्थियों की हाथापाई

Bihar 14-May-2023   10255
post

समय से पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद करने का आरोप

बिहारशरीफ : शहर के 29 केंद्रों पर मद्य निषेध सिपाही भर्ती की परीक्षा ली जा रही है। वहीं कुछ परीक्षार्थी विलंब से सेंटर पहुंचे तब तक परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो चुका था। इसके बाद परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। नगर थाना क्षेत्र के आरपीएस स्कूल के समीप दर्जनों परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया, जब परीक्षा केंद्र का गेट नहीं खुला तो परीक्षार्थी बीच सड़क पर उतर आए और थोड़ी देर के लिए आवागमन को अवरुद्ध कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को मिली, गश्ती दल मौके पर पहुंची और परीक्षार्थियों को खदेड़ दिया। इस दौरान कुछ परीक्षार्थियों के साथ पुलिस की हाथापाई भी हुई, तो कुछ परीक्षार्थियों को हिरासत में लेकर पुलिस अपने साथ चली गई। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके साथ बदतमीजी की और मारपीट भी की है।सिपाही भर्ती परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि समय से पूर्व ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया गया। इसके कारण वे लोग परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं। जबकि कई सेंटरों पर 9:00 बजे के बाद भी परीक्षार्थियों की एंट्री ली गई है। वहीं कुछ परीक्षार्थियों ने ट्रैफिक का हवाला देते हुए लेट होने की वजह बताई। मामला जो भी हो अलग-अलग केंद्रों पर 100 से भी अधिक परीक्षार्थी लेट पहुंचने के कारण परीक्षा से वंचित रह गए हैं।वहीं मौके पर एक अधिकारी ने बताया कि समय अनुसार ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद हुआ है परीक्षार्थियों का आरोप बेबुनियाद है। समय से परीक्षार्थी अपने केंद्र नहीं पहुंच सके इसलिए ये लोग परीक्षा से वंचित रह गए हैं।दरअसल केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती द्वारा मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मध निषेध सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इसे लेकर बिहार शरीफ के 29 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा चल रही है। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हो गई है जो 12:00 बजे तक चलेगी। 20006 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं।

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author
post-author
post-author