BREAKING NEWS
तनिष्क शोरूम में लूट : हीरे और सोने के जेवर लेकर फरार हुए बदमाश...        जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव व इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन का निधन : पार्टी में शोक का माहौल...        प्रशासनिक अनदेखी से जिले से विलुप्त हो रहा गांधी के सपनों की खादी...        बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग खारिज...        पेपर लीक पर 10 साल की सजा, एक करोड़ जुर्माना:बिहार सरकार ने तैयार किया नया कानून...        शादीशुदा महिला से जॉब के बदले यौन शोषण : पीड़िता बोली-हॉस्पिटल मालिक ने दो बार गर्भपात करवाया...        धनेश्वर घाट शिव मंदिर में भोलेनाथ का हुआ भव्य श्रृंगार...        फिल्म पुष्पा स्टाइल में झारखंड से बिहार लाया जाता है शराब : चार आरोपित गिरफ्तार...        डाक विभाग आपके घर पहुंचाएगा गंगाजल : सावन में शुरू हुई विशेष सेवा...        नालंदा हार्ट केयर हॉस्पिटल में हुई चोरी...       
post-author
post-author
post-author

नालंदा में स्कूल बस की लापरवाही का शिकार हुआ बाइक सवार व्यक्ति

Bihar 25-Jul-2023   9511
post

नालंदा : नालंदा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह नालंदा थाना के समीप स्कूल बस के चालक के गलती के कारण बिहारशरीफ की ओर से आ रहे एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए बताया जाता है कि बिहारशरीफ की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर की स्कूल बस राजगीर की ओर जा रहा था इसी दौरान नालंदा थाने के समीप बस ड्राइवर ने एकाएक गाड़ी को दाहिने दिशा की ओर मोड़ दिया इस कारण बाइक सवार व्यक्ति का स्कूल वाहन से टक्कर हो गई इस टक्कर के दौरान मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के हेलमेट चूरचूर हो गया और जख्मी व्यक्ति को नालंदा थाना पुलिस के द्वारा इलाज के लिए सिलाव ले जाया गया बताया जाता है स्कूल बस सरस्वती विद्या मंदिर की थी जो की नालंदा थाना के समीप बच्चे को लेने आई थी । उसी दौरान नालंदा थाना के समीप हाइवे पर बिना इंडिकेटर दिए या संकेत दिए बिना अचानक बस को मोड़ दिया इसी बीच बिहार शरीफ की ओर से आ रही एक बाईक बस में जा टकराई जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। वहीं इस मामले को लेकर नालंदा थाना अध्यक्ष द्वारा निपापोती करते हुए बाइक सवार को दोषी ठहराया है और कहा की स्कूल बस बच्चे लेने के लिए इस ओर आया था और बस मोड़ रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक बस से जा टकराया। जख्मी को इलाज के लिए भेज दिया था है। फिलहाल स्कूल बस को दोषी न मानते हुए मुक्त कर दिया गया है।

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author
post-author
post-author