
दौलतपुर में जननायक कर्पूरी चर्चा को सफल बनाने के लिये जदयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक*


दौलतपुर में जननायक कर्पूरी चर्चा को सफल बनाने के लिये जदयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक*
खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी एक अक्टूबर को चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के खोदावन्दपुर में होनेवाले जननायक कर्पूरी चर्चा को सफल बनाने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी.शनिवार को दौलतपुर गांव में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने की, जबकि मंच संचालन चेरिया बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जियाउल ने किया.मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय ने कहा कि आगामी एक अक्टूबर को होनेवाले जननायक कर्पूरी चर्चा ऐतिहासिक होगा और उसी दिन भाजपा का पोल खोल देगें. केन्द्र सरकार अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा मजदूर विरोधी है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जातीय गणना कराने का निर्देश नहीं दिया. आरक्षण विरोधी संस्था के जरिए न्यायालय में केस किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने नीजी दम पर जाति आधारित गणना करवाया. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित साह गरीब, आरक्षण, अतिपिछड़ा, किसान विरोधी हैं, जो स्पष्ट हो गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार के 40 सीटों पर जीतने का काम करेगें और बेगूसराय में बीजेपी का खटिया खड़ा करने का काम करेगें. साथ ही आगामी चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.