
तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारी, एक जख्मी


बिहारशरीफ : जिले के रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी मोड़ के समीप एनएच 78 पर तेज रफ्तार के कारण एक कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल व्यक्ति की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के उतरा गांव के निवासी रामभरोस चौहान के पुत्र अक्षय चौहान के रूप में की गई है। अक्षय चौहान ने बताया कि वह बिंद से चंडी की तरफ जा रहे थे, उसी दौरान सोसंदी मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार चालक ने कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने कार को जब्त कर थाना ले आई।थाना अध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि कार के नंबर प्लेट के आधार पर कार चालक की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायल अक्षय चौहान का इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर हैं।
