BREAKING NEWS
तनिष्क शोरूम में लूट : हीरे और सोने के जेवर लेकर फरार हुए बदमाश...        जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव व इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन का निधन : पार्टी में शोक का माहौल...        प्रशासनिक अनदेखी से जिले से विलुप्त हो रहा गांधी के सपनों की खादी...        बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग खारिज...        पेपर लीक पर 10 साल की सजा, एक करोड़ जुर्माना:बिहार सरकार ने तैयार किया नया कानून...        शादीशुदा महिला से जॉब के बदले यौन शोषण : पीड़िता बोली-हॉस्पिटल मालिक ने दो बार गर्भपात करवाया...        धनेश्वर घाट शिव मंदिर में भोलेनाथ का हुआ भव्य श्रृंगार...        फिल्म पुष्पा स्टाइल में झारखंड से बिहार लाया जाता है शराब : चार आरोपित गिरफ्तार...        डाक विभाग आपके घर पहुंचाएगा गंगाजल : सावन में शुरू हुई विशेष सेवा...        नालंदा हार्ट केयर हॉस्पिटल में हुई चोरी...       
post-author
post-author
post-author

सड़क दुर्घटना में जख्मी वॉलीबॉल खिलाड़ी भावना झा की इलाज के दौरान मौत

Bihar 13-Jul-2023   10083
post

बेगूसराय : परिजनों ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी होनहार बेटी वॉलीबॉल नेशनल टींम की खिलाड़ी छाया कुमारी उर्फ भावना झा लौट कर वापस नहीं आएगी। मंगलवार की संध्या घर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करते समय हाई स्पीड अज्ञात अनियंत्रित वाहन से हुई गंभीर रूप से घायल छाया को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बरौनी अवस्थित लाइफ लाइन में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज को लेकर पटना रेफर किया गया। पटना के अस्पताल में इलाज के ही क्रम में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया । साथ ही सज्जनों पूरे क्षेत्र सहित वॉलीबॉल खिलाड़ियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की सुबह जब उनकी पार्थिव शरीर घर पर लाया तो अंतिम दर्शन को लेकर लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी।यहां उपस्थित लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। और अंतिम संस्कार अयोध्या मिथिला गंगा घाट पर हिंदू विधि विधान के साथ भाई कन्हैया कुमार ने मुखाग्नि दी। कल्पना तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत रात गांव पंचायत वार्ड संख्या 2 के पूर्व शिक्षक स्वर्गीय राजकुमार झा की सबसे छोटी पुत्री थी। जो चार बहन और एक भाई में सबसे छोटी थी। 23 वर्षीय अविवाहित कल्पना वॉलीबॉल खेल के क्षेत्र प्रखंड सहित पूरे जिले की नाम रोशन करते आ रही थी। गांव से खेलना प्रारंभ की और अपनी प्रतिभा के बल पर स्टेट चैंपियन के बाद नेशनल टीम की प्रमुख खिलाड़ी थी। पढ़ाई में भी मेधावी छात्रा के रूप में प्रथम श्रेणी से स्नातक में उत्तीर्ण हुई थी और अधिकारी बनने की तमन्ना में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगी हुई थी। माता रीता झा की छाया इन से 5 वर्ष पूर्व में समाप्त हो गया जो साक्षरता अभियान के महिलाओं का नेतृत्व करते आ रही थी। वही 2 वर्ष पूर्व अवकाश प्राप्त शिक्षक पिता राजकुमार झा भी चल बसे । शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, एवं ललन कुंवर,जनता दल यू की राज्य सचिव सह बिहार सरकार महिला आयोग की पूर्व सदस्या रीना चौधरी, एमएलसी प्रतिनिधि विनोद कुमार मिश्र उर्फ गोरेलाल बाबा, जदयू के जिला सचिव चंदन सिंह भूमिहार, वॉलीबॉल के ट्रेलर अवधेश प्रसाद सिंह, वॉलीबॉल बरौनी टीम के सचिव नवीन कुमार सिंह, महिला फुटबॉल टीम बरौनी गांव के कोच संजीव कुमार मुन्ना, प्रखंड साक्षरता सचिव अशोक कुमार ठाकुर, पूर्व मुखिया भुल्लू सिंह, पूर्व सरपंच राकेश कुमार महंथ , मुखिया आरती कुमारी, उप मुखिया मोहम्मद इब्राइल, सरपंच सुमित्रा देवी, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र ठाकुर, अधिवक्ता संघ पत्रकार शशि भूषण भारद्वाज, स्वच्छता पर्यवेक्षक हरिवंश कुमार सिंह, समाजसेवी रवि रंजन कुमार आदि ने शोक संवेदना में वॉलीबॉल के नेशनल खिलाड़ी की मौत पर समाज और राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author
post-author
post-author