
शहर में दिन के उजाले में नहीं होंगे स्मार्ट सिटी के कार्य : बड़ी वाहनों का प्रवेश होगा वर्जित : एसडीओ


बिहारशरीफ : जल्दी शहर वासियों को जाम से निजात मिल जाएगी उम्मीद है कि 1 सप्ताह के अंदर लोग बिना जाम में फंसे अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे इसके लिए संबंधित अधिकारियों ने मंगलवार को बैठक कर रणनीति बनाई है शहर में बड़े वाहनों का रूट चेंज कर दिया गया है इतना ही नहीं सरकारी बसें भी अब लहेरी थाना व कारगिल चौक होते हुए शहर से बाहर नहीं जा सकेगी दिन में कोई भी बड़ी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेगा शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए दिन में स्मार्ट सिटी का काम भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को सदर एसडीओ अभिषेक पलासिया व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में दिन में स्मार्ट सिटी का काम नहीं किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को जो भी काम करना है वो रात 8:00 बजे से लेकर सुबह 8:00 बजे तक ही करना होगा सुबह 8:00 बजे के बाद स्मार्ट सिटी का जेसीबी शहर में प्रवेश ना करें इस मामले में सभी अधिकारियों की सहमति बनी है।
शहर में सड़कों पर जहां भी गड्ढे हैं उसकी मरम्मत ही जल्द करवाई जाए