BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

महिला स्वास्थकर्मी ने गिरियक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक पर लगाया गंभीर आरोप

Bihar 07-Jun-2023   10726
post

गिरियक (नालंदा) : जिनके कन्धों पर लोगों की स्वास्थ्य की देखभाल का जिम्मा है ऐसे लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है। काम का बोझ ज्यादा फिर भी अधिकारी उन्हें प्रोत्साहित करने के बजाय प्रताड़ित करते रहते है।साथ ही महिला स्वास्थ कर्मी के वेतन में भी हिस्सा की मांग करते है। ऐसा ही एक मामला मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा से सामने आया है। जहां महिला स्वास्थ कर्मी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती है। उन्हें अपराधियों से ज्यादा डर उनके ऊपर काम करने वाले अधिकारियों की नियत से लगता है। मामला जिले के गिरियक प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का है जहां कार्यरत महिला स्वास्थ कर्मी अनुष्का राज ने केंद्र प्रबंधक कृष्ण मुरारी कुमार पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा है की स्वच्छ केंद्र प्रबंधक कृष्ण मुरारी कुमार के द्वारा बार बार मोबाइल पर परेशान किया जाता है। हमें अक्सर जाति सूचक शब्द कहकर गालियां भी जाती है। हाल के दिनों में उन्होंने व्हाट्सएप पर भी गंदी गालियां का प्रयोग किया था जिसका मेरे पास साक्ष्य भी मौजूद है। मेरे द्वारा कार्यालय में उपस्थित होने के बावजूद भी प्रबंधक द्वारा अनुपस्थिति की धमकी दी जाती है। बीते वर्ष सड़क दुर्घटना में मेरा पांव फ्रैक्चर हो गया था जिसके लिए मैने माह अगस्त से सितंबर तक की छुट्टी का आवेदन भी दिया था। उसके बावजूद उन्होंने मुझे कार्यालय से गायब बताया । बीते फरवरी माह में मेरी शादी रहने के कारण मेरे द्वारा मानदेय भुगतान करने का अनुरोध किया गया जिसके आलोक में प्रखंड लेखापाल के द्वारा वेतन भुगतान हेतु प्रपत्र तैयार किया । जिसपर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर करवाया गया इसके बावजूद प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक द्वारा मेरे बारे में उल्टा सीधा बोल कर मेरा वेतन रुकवा दिया गया और मुझे कहा गया की मैं जहां भी जाने कहता हूं मेरे साथ चलो जो कहता वो करो नही तो अपने वेतन का 50% हिस्सा मुझे दो तभी तुम्हारा वेतन भुगतान संभव है। इतना ही नहीं मुझे रेस्टोरेंट होटल आदि में चलने को कहा जाता है साथ ही फोन पर बात करने के लिए भी दबाव बनाया जाता है। वही इस मामले को लेकर प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक कृष्ण मुरारी कुमार ने साफ तौर पर अनुष्का राज द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है की बीते कई माह से अनुष्का के साथ मेरा कोई भी बातचीत नहीं है साथ ही ये अक्सर अनुपस्थित रहती है और जब भी इनसे जवाब मांगा जाता है तो ये किसी न किसी पर आरोप लगाती रहती है। इस संबंध में मैने सिविल सर्जन नालंदा को जानकारी दी है। और जहां तक बात रही व्हाट्सएप पर गलत शब्द प्रयोग करने का तो मैं बता दूं इस तरह की बाते बेबुनियाद है मैने कोई भी ऐसा व्हाट्सएप मैसेज नही किया है। एक तरह महिला स्वास्थ कर्मी द्वारा स्वास्थ केंद्र प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाएं गए है वही दूसरी ओर प्रबंधक द्वारा उन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है। लेकिन अब सच्चाई क्या है कौन है दोषी ये तो जांच के बाद ही सामने आ पायेगा की मुख्यमंत्री के गृह जिले में सच में महिलाएं सुरक्षित है या नहीं ? अगर नही तो और भी कई ऐसे महिला कर्मी होंगे जहां उनके साथ ऐसा होता होगा लेकिन वो चुप है ! बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिरियक में मंगलवार को चिकित्सा प्रभारी डॉ कुमार राहुल एवं सदस्यों की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें लेखापाल सोनू कुमार पर प्रभारी द्वारा रोकड़ बही मांगे जाने पर भी नहीं दिए जाने की बात कही गई थी एवं एसटीएस अनुष्का राज द्वारा अपने कार्य में लापरवाही बरतना तथा पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया था इसके बाद रोगी कल्याण समिति की बैठक में दो कर्मियों पर करवाई की भी अनुशंसा की गई थी।



post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author