BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

बिहार के अलावा नालंदा के साथ भी सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार : सांसद कौशलेंद्र

Bihar 16-Jun-2023   9343
post

नालंदा : जिला के रहूई प्रखंड के रहुई रेलवे स्टेशन को रेल मंत्रालय ने हॉल्ट बना दिया है इसके कारण इस रूट में चलने वाले प्रमुख ट्रेनें रुक नहीं पाती जिससे आसपास के सैकड़ों गांव इस सुविधा से वंचित हो जा रहे हैं आज हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने रहुई स्टेशन पर जमा होकर मोदी सरकार एवं रेल मंत्रालय के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शिरकत कर कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार बिहार के साथ-साथ नालंदा के साथ भी सौतेला व्यवहार कर रही है एक साजिश के तहत रहुई स्टेशन को हॉल्ट बना दिया गया। जबकि काफी बरसों से यह स्टेशन था हॉल्ट बना देने से जहां सैकड़ों से अधिक गांव के लोग परेशान होंगे सुविधा से वंचित होंगे ।वही पैठना डेंटल कॉलेज में आने वाले मरीजों कर्मचारियों और चिकित्सकों को भी काफी परेशानी होगी। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहां इसके लिए सड़क से सदन तक जनता के सहयोग से आंदोलन करेंगे और इस रहुई हॉल्ट को फिर से स्टेशन का दर्जा दिलाएंगे। धरना स्थल पर से ही मंडल रेल प्रबंधक दानापुर से बात की और इस हॉल्ट को फिर से स्टेशन का दर्जा दिलाने की प्रक्रिया करने की बात कही मंडल रेल प्रबंधक ने भी आश्वासन दिया इस कड़ी में हमारा भरपूर सहयोग रहेगा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि रेलवे का जनता से सरोकार समाप्त हो गया और पूरा व्यापारी जैसा व्यवसाय रेलवे कर रही है कोरोना काल में बढ़े हुए यात्री भाड़ा को अभी तक घटाया नहीं गया इसका असर रेलयात्री पर पड़ रहा है उन्होंने कहा इसके लिए हम कई बार लोकसभा में भी मामला उठाए हैं रेल मंत्री जी को पत्र लिखे और व्यक्तिगत रूप से रेल मंत्री से भी मिलकर हमने यह बात बताई है श्री कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द अगर इस हॉट को स्टेशन का दर्जा नहीं दिया गया तो चरणबद्ध आंदोलन जिला वासियों के सहयोग से चलाया जाएगा।

post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author