BREAKING NEWS
तनिष्क शोरूम में लूट : हीरे और सोने के जेवर लेकर फरार हुए बदमाश...        जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव व इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन का निधन : पार्टी में शोक का माहौल...        प्रशासनिक अनदेखी से जिले से विलुप्त हो रहा गांधी के सपनों की खादी...        बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग खारिज...        पेपर लीक पर 10 साल की सजा, एक करोड़ जुर्माना:बिहार सरकार ने तैयार किया नया कानून...        शादीशुदा महिला से जॉब के बदले यौन शोषण : पीड़िता बोली-हॉस्पिटल मालिक ने दो बार गर्भपात करवाया...        धनेश्वर घाट शिव मंदिर में भोलेनाथ का हुआ भव्य श्रृंगार...        फिल्म पुष्पा स्टाइल में झारखंड से बिहार लाया जाता है शराब : चार आरोपित गिरफ्तार...        डाक विभाग आपके घर पहुंचाएगा गंगाजल : सावन में शुरू हुई विशेष सेवा...        नालंदा हार्ट केयर हॉस्पिटल में हुई चोरी...       
post-author
post-author
post-author

बिहार के अलावा नालंदा के साथ भी सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार : सांसद कौशलेंद्र

Bihar 16-Jun-2023   9443
post

नालंदा : जिला के रहूई प्रखंड के रहुई रेलवे स्टेशन को रेल मंत्रालय ने हॉल्ट बना दिया है इसके कारण इस रूट में चलने वाले प्रमुख ट्रेनें रुक नहीं पाती जिससे आसपास के सैकड़ों गांव इस सुविधा से वंचित हो जा रहे हैं आज हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने रहुई स्टेशन पर जमा होकर मोदी सरकार एवं रेल मंत्रालय के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शिरकत कर कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार बिहार के साथ-साथ नालंदा के साथ भी सौतेला व्यवहार कर रही है एक साजिश के तहत रहुई स्टेशन को हॉल्ट बना दिया गया। जबकि काफी बरसों से यह स्टेशन था हॉल्ट बना देने से जहां सैकड़ों से अधिक गांव के लोग परेशान होंगे सुविधा से वंचित होंगे ।वही पैठना डेंटल कॉलेज में आने वाले मरीजों कर्मचारियों और चिकित्सकों को भी काफी परेशानी होगी। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहां इसके लिए सड़क से सदन तक जनता के सहयोग से आंदोलन करेंगे और इस रहुई हॉल्ट को फिर से स्टेशन का दर्जा दिलाएंगे। धरना स्थल पर से ही मंडल रेल प्रबंधक दानापुर से बात की और इस हॉल्ट को फिर से स्टेशन का दर्जा दिलाने की प्रक्रिया करने की बात कही मंडल रेल प्रबंधक ने भी आश्वासन दिया इस कड़ी में हमारा भरपूर सहयोग रहेगा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि रेलवे का जनता से सरोकार समाप्त हो गया और पूरा व्यापारी जैसा व्यवसाय रेलवे कर रही है कोरोना काल में बढ़े हुए यात्री भाड़ा को अभी तक घटाया नहीं गया इसका असर रेलयात्री पर पड़ रहा है उन्होंने कहा इसके लिए हम कई बार लोकसभा में भी मामला उठाए हैं रेल मंत्री जी को पत्र लिखे और व्यक्तिगत रूप से रेल मंत्री से भी मिलकर हमने यह बात बताई है श्री कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द अगर इस हॉट को स्टेशन का दर्जा नहीं दिया गया तो चरणबद्ध आंदोलन जिला वासियों के सहयोग से चलाया जाएगा।

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author
post-author
post-author