BREAKING NEWS
तनिष्क शोरूम में लूट : हीरे और सोने के जेवर लेकर फरार हुए बदमाश...        जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव व इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन का निधन : पार्टी में शोक का माहौल...        प्रशासनिक अनदेखी से जिले से विलुप्त हो रहा गांधी के सपनों की खादी...        बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग खारिज...        पेपर लीक पर 10 साल की सजा, एक करोड़ जुर्माना:बिहार सरकार ने तैयार किया नया कानून...        शादीशुदा महिला से जॉब के बदले यौन शोषण : पीड़िता बोली-हॉस्पिटल मालिक ने दो बार गर्भपात करवाया...        धनेश्वर घाट शिव मंदिर में भोलेनाथ का हुआ भव्य श्रृंगार...        फिल्म पुष्पा स्टाइल में झारखंड से बिहार लाया जाता है शराब : चार आरोपित गिरफ्तार...        डाक विभाग आपके घर पहुंचाएगा गंगाजल : सावन में शुरू हुई विशेष सेवा...        नालंदा हार्ट केयर हॉस्पिटल में हुई चोरी...       
post-author
post-author
post-author

सदर अस्पताल के नाकामियों को छिपाने के लिए उपाधीक्षक ने जारी किया नया फरमान

Bihar 08-Aug-2023   9357
post

बिहारशरीफ : सदर अस्पताल बिहारशरीफ वर्षो से अपने नए नए कारनामों को लेकर सुर्खियों में छाया रहता है। सदर अस्पताल में सख्त निगरानी के बावजूद कभी शराब मिलता है तो कभी पोस्टमार्टम कक्ष के समीप युवक की हत्या कर फंदे से लटकाया जाता है । बीते दिनों अस्पताल परिसर में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान पाया की अस्पताल के अधिकतम सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े है जिसके बाद उत्पाद अधीक्षक द्वारा सिविल सर्जन से अनुरोध किया गया की जल्द से जल्द सभी सीसीटीवी कैमरे को सक्रिय करें लेकिन इसके बावजूद भी अस्पताल का सीसीटीवी अब तक सक्रिय नहीं है। ऐसे में हाल के दिनों में ही प्रसव कक्ष का एक चिंताजनक वीडियो वायरल हुआ जिसमे एक सफाई कर्मचारी गर्भवती महिला का प्रसव करवाती नजर आई। इस चिंताजनक वीडियो के वायरल होने के बाद नवनियुक्त अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है की बीते 5 अगस्त को प्रसव कक्ष में प्रसव कराते हुए महिला का विडियो वायरल हुआ है। विदित हो कि प्रसव कक्ष अतिसंवेदनशील कक्ष है एवं इस कक्ष में मोबाइल ले जाना बाधित है। इस संबंध में निदेशित किया जाता है कि प्रसव कक्ष में कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ एवं सफाई कर्मी अपना मोबाइल गार्ड के पास जमा कर अन्दर प्रवेश करना सुनिश्चित करेगी। वैसे उपाधीक्षक महोदय का आदेश तो बेहद ही काबिले तारीफ है लेकिन क्या इस आदेश के बाद प्रसव कक्ष में सफाई कर्मधारियो के द्वारा जो प्रसव करवाने जैसे मामले सामने आते है वो रुक सकेगा या उसे और बढ़ावा दिया जायेगा। अगर पाबंदी लगानी है तो उन कर्मियों पर भी लगे जो अस्पताल में ड्यूटी के वक्त मोबाइल फोन का इस्तमाल कर निजी क्लीनिको में मरीज भेज कर कमीशन का काला खेल खेलते रहते है। सूत्रों की माने तो आशा कर्मियों का कार्य मरीज को अपने क्षेत्र से अस्पताल पहुंचाना है लेकिन अस्पताल परिसर में इन दिनों हड़ताल के बावजूद भी आशा कर्मियों का जमघट लगा रहता है।

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author
post-author
post-author