
भीषण गर्मी के कारण 28 जून तक जिले के सभी सरकारी /गैर सरकारी स्कूल बंद
1.jpeg)

नालंदा : जिले में रह रहे अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए पूर्व में 17 जून आदेश को जिला पदाधकारी नालंदा के आदेशानुसार विस्तारित करते हुए नालंदा जिले के सभी सरकारी / निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल से 12वीं कक्षा तक ) सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद द्वारा जारी आदेश में कहा है कि विद्यालय प्रबंधन उल्लेखित आदेश अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित रखेंगे।उपरोक्त आदेश दिनांक 26.06.2023 से लागू होगा एवं दिनांक 28.06.2023 तक प्रभावी रहेगा।