BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

बड़ी पहाड़ी व मंसूर नगर में पेयजल के लिए मचा हाहाकार

Bihar 16-Jun-2023   10073
post

बिहारशरीफ : नगर निगम क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी, छोटी पहाड़ी और मंसूर नगर मोहल्ला में पिछले 3 दिनों से पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। नगर निगम के काहिल पन के कारण पंप ऑपरेटर की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि वह निर्धारित समय से पंप का संचालन नहीं करते हैं। 6 महीना पहले बिहार शरीफ नगर में पानी की सप्लाई के लिए पंप ऑपरेटरों का तबादला करते हुए उन्हें इधर से उधर किया गया था लेकिन मंसुर नगर एवं छोटी पहाड़ी मे जलापूर्ति करने वाला सिंगार हॉट नया पंप हाउस के ऑपरेटर विक्की कुमार को सिंगार हॉट से हटाकर सोहडीह कर दिया गया। यहां पर अभिषेक कुमार पंप ऑपरेटर की तैनाती की गई लेकिन दबंगई के कारण विक्की कुमार जबरन सिंगार हॉट पंप हाउस का संचालन मनमाने तरीके से कर रहा था। जिसका नतीजा यह हुआ की बड़ी पहाड़ी , मंसुर नगर ,एवं छोटी पहाड़ी इलाके में पेयजल का भयंकर समस्या उत्पन्न हो गया। पिछले 3 दिन से मसुर नगर छोटी पहाड़ी में पानी नहीं आने पर नगर आयुक्त गंभीर हैं उन्होंने पंप ऑपरेटर एवं उसके सहयोगी के ऊपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। यह समस्या कोई नया नहीं है पिछले 3 वर्षों से मनसूर नगर में पेयजल संकट बरकरार है करीब 8 साल पहले मंसूर नगर कब्रिस्तान के आसपास के इलाके में नियमित जलापूर्ति के लिए बियाबानी गांव स्थित पंचानवे नदी के किनारे बोरिंग कर पंप हाउस की स्थापना की गई थी इस पंप हाउस से जोड़कर करीब 3 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर मंसूर नगर कब्रिस्तान के पास पुराने पाइप लाइन में जोड़ दिया गया ताकि पेयजल संकट से अति प्रभावित क्षेत्र मंसुर नगर को पानी मिल सके और इसका फायदा मंसूर नगर के लोगों को मिलना भी शुरू हो गया था लेकिन हाल के वर्षों में अति प्रभावित क्षेत्र को पानी पहुंचाने वाले पांच लाइन में अवैध तरीके से बड़ी पहाड़ी क्षेत्र में कनेक्शन करा दिया गया जिसका परिणाम यह हुआ कि तीन दशक से अधिक समय से पेयजल संकट झेल रहे मंसुर नगर के लोगों को पिछले 3 वर्षों से पेयजल संकट का सामना करना मजबूरी बन गया है। गर्मी के दिनों में पेयजल संकट और बढ़ जाता है इस संबंध में मंसुर नगर के लोगों द्वारा समय-समय पर जिला के प्रभारी मंत्री, सांसद, जिलाधिकारी, विधायक एवं नगर आयुक्त से शिकायत भी किया गया है लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला है। वर्तमान समय में भी मंसूर नगर में हर साल की तरह पेयजल संकट बरकरार है बड़ी पहाड़ी इलाका पहाड़ी की तलहटी में बसा है ढाई साल पहले मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना हर घर नल का जल के तहत पंचानवे नदी के किनारे नया बोरिंग करा कर पहाड़ी के तलहटी एवं पहाड़ के ऊपरी क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाया गया। इस योजना के अनुसार 2 साल पहले इस इलाके हर घर नल का जल पहुंच जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हो सका इसके पीछे विभागीय पदाधिकारी के काहिलपन एवं संवेदक की लापरवाही साफ झलकती है। आज हालात यह है कि इस इलाके में रहने वाले लोगों से इस वित्तीय वर्ष से एकमुश्त 2 साल के लिए पेयजल के एबज में नगर निगम भारी-भरकम टैक्स वसूल रही है लेकिन इस इलाके के लोगों को पेयजल नहीं मिल रहा है ऐसा नहीं है कि इस इलाके में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन नहीं है सिंगार हाट एवं पंचानवे नदी किनारे स्थित पाइप लाइन से अति प्रभावित क्षेत्र बीच का इलाका मंसुर नगर को पेयजल की आपूर्ति की जा सकती हैं। पंचाने नदी वाले पुराने पंप हाउस का पानी मंसूर नगर में पहुंच नहीं पाता है जबकि सिंगारहाट पाइप लाइन से यदा-कदा पानी पहुंचता है जो गंदा पानी है उसकी वजह पाइप लाइन का जगह जगह क्षतिग्रस्त होना बताया जाता है। बताते चलें कि मंसूर नगर एवं बड़ी पहाड़ी की आधी आबादी में पेयजल की घोर संकट होने के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा कदम - कदम पर नाजायज तरीके से नल लगा दिया गया है और उन लोगों से पानी लगातार बर्बाद किया जा रहा है।


post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author