BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

रहुई हाल्ट को स्टेशन का दर्जा दिलाने को लेकर आंदोलन जारी

Bihar 25-Jun-2023   9238
post

नालंदा : रहुई हाल्ट को स्टेशन का दर्जा देने को लेकर और एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर रविवार को रहुई प्रखंड अंतर्गत कादीबिगहा ग्राम में काली माता के मंदिर के समीप इससे संबंधित समिति का गठन कर आगे के कार्य की चर्चा की गई।बैठक में सभी ने इस मांग को लेकर हर जगह अपनी बात को रखने का निर्णय लिया और कहा कि किसी भी हाल में रहुई हाल्ट को स्टेशन का दर्जा दिलाकर रहेंगे क्योंकि अगर स्टेशन का दर्जा नहीं मिलता है तो आने वाले भविष्य में इस क्षेत्र के लोगो को काफी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इस से पूर्व भी 16 जून को रहूई हाल्ट परिसर में ग्रामीणों के साथ नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार शांतिपूर्ण धरने पर बैठे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया भी था की वर्ष 1980-1990 के दशक में रहुई को स्टेशन का दर्जा मिला हुआ था लेकिन राजनीति साजिश के तहत हाल्ट में परवर्तित कर दिया गया। इस दौरान नालंदा सांसद ने ग्रामीणों को बताया था की रेलवे बोर्ड जल्द ही रहुई रोड हाल्ट को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है। इसे अपडेट करते हुए स्टेशन बनाया जा सकता है। इसके लिए दानापुर डिवीजन को बोर्ड ने एक पत्र लिखा है पत्र में दानापुर डिवीजन के मुख्य प्रबंधक को रहूई हाल्ट का निरीक्षण कर इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर जद (यू) जिला महासचिव भवानी सिंह ने कहा कि राज्य का सबसे बड़ा डेंटल कॉलेज व अस्पताल जो कि इसी क्षेत्र के भागनबिगहा में बन कर तैयार है और सुचारू रूप से चल रहा है। यहां दूर दूर से आने वाले छात्र छात्राओं व मरीजों को आवा जाही के लिए साधनों का अभाव न झेलना पड़े इसके लिए स्टेशन का बनना अति आवश्यक है साथ ही बिहटा सरमेरा राष्ट्रीय उच्च पथ को लेकर भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो का अब आवागमन बढ़ा है और ऐसे में एक संसाधन को लेकर ध्यान नहीं दिया जायेगा तो आने वाली पीढ़ी इन सब परेशानियों से हर रोज परेशान होती रहेगी। इस मौके पर अनिल कुमार पांडेय,रामलगन प्रसाद, ज्वाला प्रसाद, संतोष कुमार, स्वार्थ पासवान, राजेंद्र रविदास,अच्युतानंद शर्मा, रवि रंजन पांडे व अन्य लोग मौजूद रहे।


post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author