BREAKING NEWS
तनिष्क शोरूम में लूट : हीरे और सोने के जेवर लेकर फरार हुए बदमाश...        जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव व इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन का निधन : पार्टी में शोक का माहौल...        प्रशासनिक अनदेखी से जिले से विलुप्त हो रहा गांधी के सपनों की खादी...        बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग खारिज...        पेपर लीक पर 10 साल की सजा, एक करोड़ जुर्माना:बिहार सरकार ने तैयार किया नया कानून...        शादीशुदा महिला से जॉब के बदले यौन शोषण : पीड़िता बोली-हॉस्पिटल मालिक ने दो बार गर्भपात करवाया...        धनेश्वर घाट शिव मंदिर में भोलेनाथ का हुआ भव्य श्रृंगार...        फिल्म पुष्पा स्टाइल में झारखंड से बिहार लाया जाता है शराब : चार आरोपित गिरफ्तार...        डाक विभाग आपके घर पहुंचाएगा गंगाजल : सावन में शुरू हुई विशेष सेवा...        नालंदा हार्ट केयर हॉस्पिटल में हुई चोरी...       
post-author
post-author
post-author

रहुई हाल्ट को स्टेशन का दर्जा दिलाने को लेकर आंदोलन जारी

Bihar 25-Jun-2023   9342
post

नालंदा : रहुई हाल्ट को स्टेशन का दर्जा देने को लेकर और एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर रविवार को रहुई प्रखंड अंतर्गत कादीबिगहा ग्राम में काली माता के मंदिर के समीप इससे संबंधित समिति का गठन कर आगे के कार्य की चर्चा की गई।बैठक में सभी ने इस मांग को लेकर हर जगह अपनी बात को रखने का निर्णय लिया और कहा कि किसी भी हाल में रहुई हाल्ट को स्टेशन का दर्जा दिलाकर रहेंगे क्योंकि अगर स्टेशन का दर्जा नहीं मिलता है तो आने वाले भविष्य में इस क्षेत्र के लोगो को काफी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इस से पूर्व भी 16 जून को रहूई हाल्ट परिसर में ग्रामीणों के साथ नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार शांतिपूर्ण धरने पर बैठे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया भी था की वर्ष 1980-1990 के दशक में रहुई को स्टेशन का दर्जा मिला हुआ था लेकिन राजनीति साजिश के तहत हाल्ट में परवर्तित कर दिया गया। इस दौरान नालंदा सांसद ने ग्रामीणों को बताया था की रेलवे बोर्ड जल्द ही रहुई रोड हाल्ट को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है। इसे अपडेट करते हुए स्टेशन बनाया जा सकता है। इसके लिए दानापुर डिवीजन को बोर्ड ने एक पत्र लिखा है पत्र में दानापुर डिवीजन के मुख्य प्रबंधक को रहूई हाल्ट का निरीक्षण कर इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर जद (यू) जिला महासचिव भवानी सिंह ने कहा कि राज्य का सबसे बड़ा डेंटल कॉलेज व अस्पताल जो कि इसी क्षेत्र के भागनबिगहा में बन कर तैयार है और सुचारू रूप से चल रहा है। यहां दूर दूर से आने वाले छात्र छात्राओं व मरीजों को आवा जाही के लिए साधनों का अभाव न झेलना पड़े इसके लिए स्टेशन का बनना अति आवश्यक है साथ ही बिहटा सरमेरा राष्ट्रीय उच्च पथ को लेकर भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो का अब आवागमन बढ़ा है और ऐसे में एक संसाधन को लेकर ध्यान नहीं दिया जायेगा तो आने वाली पीढ़ी इन सब परेशानियों से हर रोज परेशान होती रहेगी। इस मौके पर अनिल कुमार पांडेय,रामलगन प्रसाद, ज्वाला प्रसाद, संतोष कुमार, स्वार्थ पासवान, राजेंद्र रविदास,अच्युतानंद शर्मा, रवि रंजन पांडे व अन्य लोग मौजूद रहे।


Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author
post-author
post-author