
राखी और थाली सजाओ प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन


बिहारशरीफ : शहर के सोहन कुआं स्थित आरपीएस स्कूल में छात्र छात्राओं ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस अवसर पर स्कूल में राखी और थाली सजावट प्रतियोगिता भी हुई। छात्र छात्राओं ने सुंदर राखियों से थालियां सजाई। साथ ही इस अवसर पर बच्चों द्वारा आकर्षक चित्र की भी प्रस्तुति की गई।
वहीं स्कूल की प्राचार्या रानी पांडे ने कहा की रक्षाबंधन के अवसर पर स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज स्कूल में राखी व थाली सज्जा प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमे स्कूल की कई छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के अंत में विजेता छात्र छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
