BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

आक्समिक कक्ष में झाड़ फूंक मामले में सुरक्षा गार्डों पर गिरा गाज

Bihar 13-Jul-2023   9191
post

बिहारशरीफ : बीते 10 जुलाई के रात्रि में सदर अस्पताल बिहारशरीफ में आकस्मिक कक्ष में सर्पदश से पीड़ित मरीज आया था जिसके परिजन आकस्मिक कक्ष में ही झाड़ फेंक करवाने लगे थे। जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन की ये लापरवाही समाचार पत्रों की सुर्खियां बन गई। जिसके बाद वरीय अधिकारी ने जांच कर कारवाई करने का आश्वाशन भी दिया था। इसी के तहत 11 जुलाई को अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा जांच के तहत अस्पताल में मौजूद सुरक्षा गार्डों को इस लापरवाही का जिम्मेवार बताते हुए प्राइवेट सुरक्षा गार्ड कंपनी एलाईट फॉलकन्स, पटना को स्पष्टीकरण के संबध में पत्र जारी करते हुए मामले से अवगत करवाते हुए कहा है की इतनी बड़ी लापरवाही इन गार्ड के द्वारा हुई है परन्तु सुरक्षा गार्ड आक्समिक कक्ष में झाड़ फूंक के लिए आए बाबा को रोक नही पाये और न ही आकस्मिक कक्ष से बाहर किये। विदित हो कि रात्रि में कर्तव्यस्थ गार्ड अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित न रहकर अन्यंत्र रहते हैं, सुरक्षागार्ड द्वारा की जा रही ऐसी लापरवाही के कारण अस्पताल की छवि धुमिल हुई है। ज्ञात हो कि रात्रि ड्यूटी में आठ ट्रेंड गार्ड का कर्तव था, जिनकी मासिक वेतन 13628/- की दर से निर्धारित है। तत्काल उक्त तिथि को कर्तव्यस्थ गार्ड का मानदेय कटौती की जाती है। साथ ही पत्र प्राप्ति के 24 घण्टे के अन्दर स्पष्ट करे की किन परिस्थिति में ऐसी लापरवाही बरती गयी। लेकिन प्राप्त सूत्रों के अनुसार ये भी जानकारी मिली है की अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा गार्ड का निर्धारित वेतन 13628 रूपए है लेकिन वास्तविक में गार्ड को 5000 रुपए प्रतिमाह ही वेतन मिलता है।

post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author