BREAKING NEWS
तनिष्क शोरूम में लूट : हीरे और सोने के जेवर लेकर फरार हुए बदमाश...        जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव व इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन का निधन : पार्टी में शोक का माहौल...        प्रशासनिक अनदेखी से जिले से विलुप्त हो रहा गांधी के सपनों की खादी...        बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग खारिज...        पेपर लीक पर 10 साल की सजा, एक करोड़ जुर्माना:बिहार सरकार ने तैयार किया नया कानून...        शादीशुदा महिला से जॉब के बदले यौन शोषण : पीड़िता बोली-हॉस्पिटल मालिक ने दो बार गर्भपात करवाया...        धनेश्वर घाट शिव मंदिर में भोलेनाथ का हुआ भव्य श्रृंगार...        फिल्म पुष्पा स्टाइल में झारखंड से बिहार लाया जाता है शराब : चार आरोपित गिरफ्तार...        डाक विभाग आपके घर पहुंचाएगा गंगाजल : सावन में शुरू हुई विशेष सेवा...        नालंदा हार्ट केयर हॉस्पिटल में हुई चोरी...       
post-author
post-author
post-author

आक्समिक कक्ष में झाड़ फूंक मामले में सुरक्षा गार्डों पर गिरा गाज

Bihar 13-Jul-2023   9298
post

बिहारशरीफ : बीते 10 जुलाई के रात्रि में सदर अस्पताल बिहारशरीफ में आकस्मिक कक्ष में सर्पदश से पीड़ित मरीज आया था जिसके परिजन आकस्मिक कक्ष में ही झाड़ फेंक करवाने लगे थे। जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन की ये लापरवाही समाचार पत्रों की सुर्खियां बन गई। जिसके बाद वरीय अधिकारी ने जांच कर कारवाई करने का आश्वाशन भी दिया था। इसी के तहत 11 जुलाई को अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा जांच के तहत अस्पताल में मौजूद सुरक्षा गार्डों को इस लापरवाही का जिम्मेवार बताते हुए प्राइवेट सुरक्षा गार्ड कंपनी एलाईट फॉलकन्स, पटना को स्पष्टीकरण के संबध में पत्र जारी करते हुए मामले से अवगत करवाते हुए कहा है की इतनी बड़ी लापरवाही इन गार्ड के द्वारा हुई है परन्तु सुरक्षा गार्ड आक्समिक कक्ष में झाड़ फूंक के लिए आए बाबा को रोक नही पाये और न ही आकस्मिक कक्ष से बाहर किये। विदित हो कि रात्रि में कर्तव्यस्थ गार्ड अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित न रहकर अन्यंत्र रहते हैं, सुरक्षागार्ड द्वारा की जा रही ऐसी लापरवाही के कारण अस्पताल की छवि धुमिल हुई है। ज्ञात हो कि रात्रि ड्यूटी में आठ ट्रेंड गार्ड का कर्तव था, जिनकी मासिक वेतन 13628/- की दर से निर्धारित है। तत्काल उक्त तिथि को कर्तव्यस्थ गार्ड का मानदेय कटौती की जाती है। साथ ही पत्र प्राप्ति के 24 घण्टे के अन्दर स्पष्ट करे की किन परिस्थिति में ऐसी लापरवाही बरती गयी। लेकिन प्राप्त सूत्रों के अनुसार ये भी जानकारी मिली है की अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा गार्ड का निर्धारित वेतन 13628 रूपए है लेकिन वास्तविक में गार्ड को 5000 रुपए प्रतिमाह ही वेतन मिलता है।

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author
post-author
post-author