BREAKING NEWS
तनिष्क शोरूम में लूट : हीरे और सोने के जेवर लेकर फरार हुए बदमाश...        जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव व इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन का निधन : पार्टी में शोक का माहौल...        प्रशासनिक अनदेखी से जिले से विलुप्त हो रहा गांधी के सपनों की खादी...        बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग खारिज...        पेपर लीक पर 10 साल की सजा, एक करोड़ जुर्माना:बिहार सरकार ने तैयार किया नया कानून...        शादीशुदा महिला से जॉब के बदले यौन शोषण : पीड़िता बोली-हॉस्पिटल मालिक ने दो बार गर्भपात करवाया...        धनेश्वर घाट शिव मंदिर में भोलेनाथ का हुआ भव्य श्रृंगार...        फिल्म पुष्पा स्टाइल में झारखंड से बिहार लाया जाता है शराब : चार आरोपित गिरफ्तार...        डाक विभाग आपके घर पहुंचाएगा गंगाजल : सावन में शुरू हुई विशेष सेवा...        नालंदा हार्ट केयर हॉस्पिटल में हुई चोरी...       
post-author
post-author
post-author

दिवाली के अवसर पर लायंस क्लब बिहार शरीफ ने नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम का किया आयोजन

Bihar 13-Nov-2023   9842
post

Biharsharif : दिवाली के शुभ अवसर पर लायंस क्लब बिहार शरीफ ने नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें दो मेहनती और जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गईं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि इन महिलाओं को स्वावलंबी और सक्षम बनाया जा सके, ताकि वे अपने और अपने परिवार के जीवन को सुगम बना सकें। लायंस क्लब बिहार शरीफ के अध्यक्ष विकाश कुमार मेघल ने कहा कि यह एक छोटा सा प्रयास है, लेकिन इससे एक बड़ा संदेश जाता है कि नारी शक्ति को सम्मान और समर्थन की जरूरत है। वह ने यह भी कहा कि लायंस क्लब बिहार शरीफ आगे भी ऐसे ही सामाजिक और सेवा परक कार्यक्रम करता रहेगा, जिससे समाज के विकास और उन्नति में योगदान दिया जा सके। सचिव विकास रस्तोगी ने कहा कि इस कार्यक्रम में चयनित महिलाओं को सिलाई मशीन के साथ-साथ उनके उपयोग की जानकारी भी दी गई है, ताकि वे इन्हें अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि लायंस क्लब बिहार शरीफ ने पहले भी कई बार ऐसे ही उपकरण वितरित किए हैं, जैसे कि चश्मा, गमछा, चप्पल, खाने पीने की सामग्री, आदि। निदेशक डॉ० श्याम बिहारी ने कहा कि लायंस क्लब बिहार शरीफ का लक्ष्य है कि वे समाज के हर वर्ग के लोगों की मदद करें, खासकर उनकी, जो गरीब, अशिक्षित, असहाय, अनाथ, विकलांग, या अन्य किसी प्रकार से पीड़ित हैं। वह ने यह भी कहा कि लायंस क्लब बिहार शरीफ के सदस्य अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में भी इसी भावना को लेकर चलते हैं, और अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करते हैं। इस कार्यक्रम में निदेशक अतुल रस्तोगी, मनोज कुमार सक्सेना, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, कार्यक्रम संयोजक राहुल देव के अलावे डॉ० बालमुकुंद प्रसाद, प्रमोद कुमार अभिषेक, धीरज कुमार, संजीव कुमार, पवन राज गुप्ता, सुनीत रस्तोगी, पूनम कुमारी, दीपा कुमारी, निधि रस्तोगी उपस्थित थे।

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author
post-author
post-author