BREAKING NEWS
बिहार शरीफ में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग...        गुरुकुल विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन : बच्चों ने दिखाया वैज्ञानिक सोच...        फ़िल्मी स्टाइल में बैंक लूट : एनकाउंटर के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट डालते रह गए SP, लुटेरे हुए उड़न छू...        शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख की संपत्ति जलकर हुई राख...        81 करोड लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन : कांता कर्दम...        लकवा लाइलाज नहीं जानिए समय पर लक्षण पहचान कर कैसे बचा सकते है पीड़ित की जान...        पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न...        तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज : प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन...        फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...        सांसद ने आदित्य अस्पताल का किया शुभारंभ : सर्जरी के अलावे गंभीर बीमारियों का मिलेगा उपचार...       
post-author

सदर अस्पताल बिहारशरीफ में ड्यूटी से गायब मिले डॉक्टर : शिशु रोग डॉक्टर ने घायल मरीज का किया इलाज

Bihar 29-Jun-2023   9407
post

बिहारशरीफ : बुधवार की देर रात बिहारशरीफ सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर ड्यूटी से गायब दिखे। जिस वजह से लंबे समय तक मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा। इसी दौरान इमरजेंसी वार्ड में एक घायल मरीज भर्ती हुआ लेकिन इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर के गायब होने के वजह से आनन फानन में शिशु रोग के डॉक्टर ने घायल मरीज का इलाज किया। सदर अस्पताल बिहारशरीफ में इस तरह के मामले कोई पहली बार नहीं इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके है। आपको बता दें की बुधवार की रात अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कुछ ऐसा ही हुआ जब ट्रेन के चपेट में जख्मी मरीज मोहम्मद अरमान दर्द से कराह रहा था लेकिन उस वक्त इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में डॉ निर्मल कुमार की तैनाती होती है लेकिन वो अपने ड्यूटी से गायब थे। तभी आनन फानन में एसएनसीयू के डॉक्टर द्वारा जख्मी का इलाज कर उसे रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य और मरीज इलाज का इंतजार कर रहे थे जिसमें नवादा जिला के रहने वाले रामदेव यादव है जिन्हे बिच्छू ने डंक मारा था। सोचिए ये है बिहारशरीफ सदर अस्पताल में डॉक्टरों के रवैए जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है । अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है जो 24 घंटे निगरानी करता है तो क्या सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार को कभी भी दिखाई नहीं देता कौन डॉक्टर कब आते है और कब जाते है ।


सिविल सर्जन ने कहा

ड्यूटी से गायब डॉक्टर निर्मल और शिशु रोग डॉक्टर द्वारा घायल मरीजों के इलाज मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी है दरअसल रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक डॉ महेंद्र की ड्यूटी है लेकिन वो इस वक्त प्रशिक्षण में गए हुए है तो उनकी जगह इस समय हमने डॉक्टर निर्मल को इमरजेंसी वार्ड में नियुक्त किया है लेकिन कल रात थोड़ी देर की गैप हुई थी क्योंकि डॉक्टर निर्मल थोड़ा लेट से आए थे लेकिन तब तक हमारे द्वारा डॉक्टर अंजय को कार्य पर लगाया गया था। थोड़ी परेशानी है जिसे हम लोग कल बैठक करेंगे और कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे। 

सिस्टम का सबसे बड़ा हथियार है स्पष्टीकरण

सदर अस्पताल बिहारशरीफ में पहले भी कई मामले आए है चाहे वो ड्यूटी से गायब डॉक्टर का हो, एचआईवी पॉजिटिव ब्लड चढ़ाने का मामला हो, मरीजों से पैसे उगाही का मामला हो, अंधेरे में इलाज का मामला हो या फिर महिला डॉक्टर के साथ बदतमीजी का मामला हो सभी मामलों में सिविल सर्जन नालंदा के पास एक हथियार पहले से तैयार होता है वो है स्पष्टीकरण और जांच लेकिन परिणाम जीरो।

post-author

Realated News!

Leave a Comment

Sidebar Banner
post-author